29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद पति व मुख्य पार्षद पति भिड़े

अररिया : मलिन बस्ती आवास योजना के तहत वार्ड के कुछ लाभुकों के नाम छांटे जाने से नाराज एक पार्षद पति व मुख्य पार्षद पति के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी. मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना से नगर परिषद की राजनीति अचानक गरम हो उठी. घटना की सूचना पर पहुंची नगर […]

अररिया : मलिन बस्ती आवास योजना के तहत वार्ड के कुछ लाभुकों के नाम छांटे जाने से नाराज एक पार्षद पति व मुख्य पार्षद पति के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी. मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना से नगर परिषद की राजनीति अचानक गरम हो उठी.
घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से अन उपयोगी पिस्टल बरामद किया. दोनों पक्षों की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया गया. इसके आलोक में दोनों पक्षों के नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. नगर थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर हथियार बरामदगी को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य पार्षद पति इम्तियाज अंसारी की ओर से उनके पिता अब्दुल रहमान ने थाना में आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि वार्ड संख्या 29 के पार्षद पति मो परवेज आलम अपनी स्कॉर्पियो संख्या बीआर 38 ई 9696 से मेरे दरवाजे पर आ कर गाली-गलौज करने लगा. प्रतिरोध करने पर मो परवेज आलम के साथ आये अन्य लोगों ने हथियार का भय दिखा कर घर में लूटपाट की. घटना में पूर्व नगर पार्षद गुड्डू के शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
इधर मारपीट के दौरान घायल वार्ड संख्या 29 के पार्षद पति मो परवेज आलम के आवेदन में कहा है कि वे अपने वाहन से मीरा टॉकिज रोड से गुजर रहे थे. मुख्य पार्षद पति इम्तियाज आलम अंसारी ने आवाज देकर वाहन रुकवाया, कहा कि तुम व तुम्हारी पत्नी आवास योजना में नेतागिरी करते हो. शोर होने पर इम्तियाज के घर की ओर से आये लोगों ने वाहन से खींच कर उतार लिया और अपने घर लेता गया, जहां नामजदों ने मारपीट करते हुए नकदी, घड़ी छीन ली. जान मारने की नीयत से मफलर से गला दबा कर मारने का प्रयास किया. आवेदन में कहा है कि इस दौरान इम्तियाज आलम ने अपने हाथ में रखा पिस्टल मेरे स्कॉर्पियो में रख दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी. और पुलिस के हवाले कर दिया.
बोले नगर थानाध्यक्ष
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि डाका डालने का प्रयास का मामला गलत है. पूर्व से चली आ रही रंजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. भीड़ में किसी ने बताया कि स्कॉर्पियो में एक पिस्टल है, जिसे बरामद किया गया है. पिस्टल खराब है. गोली बरामद नहीं हुई. प्रथम दृष्टया हथियार बरामदगी प्रायोजित लगती है.
एसएचओ ने बताया कि हथियार बरामदगी को लेकर मेरे बयान पर कांड अंकित किया जा रहा है. अनुसंधान में सच सामने आ जायेगा. मो परवेज आलम थाना स्तर से जमानत पर मुक्त कर दिये गये हैं.
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन घटनास्थल पर गये. लोगों से पूछताछ भी की. हालांकि दोनों पक्षों में सुलह हो जाय, इसको लेकर कुछ लोग सक्रिय थे. परवेज आलम की स्कॉर्पियों भी पुलिस ने उनको सौंप दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें