फोटो:2-धरना व उपवास पर बैठे पेंशनर प्रतिनिधि, अररिया बिहार पेंशनर समाज की जिला इकाई ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना प्रदेश पेंशनर समाज के निर्देश के आलोक में दिया गया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मो मोहसिन ने किया. उन्होंने बताया कि सात वर्षों से लंबित पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में सरकार गलत रवैया के विरोध में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय उपवास करते हुए धरना दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जो पेंशनरों को उचित नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. 1996 में उच्च न्यायालय व 1998 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अभी तक नियमावली का आदेश निर्गत नहीं हुआ है. पेंशनरों ने सात सूत्री मांगों के समर्थन के धरना के उपरांत डीएम को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र को सौंपा गया. धरना में ब्रह्मदेव झा, कुमार उमानाथ सिंह, रामाकांत ततमा, राजमोहन सिंह, जफरूल हसन, सत्यवान मेहता, मजरूल इसलाम, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, शशि कुमार वर्मा, सविता सिंह, सरयू प्रसाद मंडल, कलानंद दास, गंगा प्रसाद, देवेंद्र नाथ दास, अनिल कुमार आचार्य, प्रणव कुमार चौधरी आदि शामिल थे.
सात सूत्री मांगों के समर्थन में पेंशनर समाज ने दिया धरना
फोटो:2-धरना व उपवास पर बैठे पेंशनर प्रतिनिधि, अररिया बिहार पेंशनर समाज की जिला इकाई ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना प्रदेश पेंशनर समाज के निर्देश के आलोक में दिया गया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मो मोहसिन ने किया. उन्होंने बताया कि सात वर्षों से लंबित पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement