प्रतिनिधि, अररिया सोमवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक ने अररिया बैरगाछी ओपी के पीछे स्थित एक अनाज गोदाम के पास सरकारी अनाज लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया. मौके से गोदाम मालिक मो आजम व मुंशी मो नजीम को हिरासत में ले लिया. हालांकि छह मजदूर व ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि जोकीहाट से लौटने के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि अररिया बैरगाछी में एक गोदाम में सरकारी अनाज का बोरा पलटी कर दूसरे बोरा अनाज भरा जा रहा है. और बोरा ट्रक पर लोड किया जा रहा है.
सूचना पर जब गोदाम पर पहुंचे तो कुछ लोग भाग खड़े हुए. मौके पर मौजूद गोदाम मालिक के साथ गोदाम व बोरे की जांच की तो दर्जनों सरकारी अनाज का खाली बोरा व सरकारी टैग मिला. इससे साबित होता है कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने की नियत से ऐसा किया जा रहा था. मौके पर ट्रक को जब्त करते हुए गोदाम मालिक, मुंशी को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के लिए छह मजदूर व ट्रक चालक को भी रोका गया है. इसकी सूचना एसडीओ को दी गयी है. उनके जांच के बाद खुलासा होगा कि आखिर सरकारी अनाज गोदाम तक कैसे पहुंचा. इस अवैध कारोबार में कौन-कौन शामिल है.ज्ञात हो कि हिरासत में लिये गये मो आजम के गोदाम में तीन महीने पूर्व छापेमारी की गयी थी.