23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को किया गया अभिभावकों के हवाले

मानव तस्करों से मुक्त कराये गये थे पांच बच्चे फोटो:4- मुक्त बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंपते सीडब्ल्यूसी के सदस्यप्रतिनिधि, अररियामानव तस्करों के गिरफ्त से मुक्त कराये गये पांच बच्चों को गुरुवार को कुआड़ी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने सीडब्ल्यूसी के सामने उपस्थापित किया. बाल कल्याण समिति ने वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए मुक्त कराये […]

मानव तस्करों से मुक्त कराये गये थे पांच बच्चे फोटो:4- मुक्त बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंपते सीडब्ल्यूसी के सदस्यप्रतिनिधि, अररियामानव तस्करों के गिरफ्त से मुक्त कराये गये पांच बच्चों को गुरुवार को कुआड़ी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने सीडब्ल्यूसी के सामने उपस्थापित किया. बाल कल्याण समिति ने वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए मुक्त कराये गये बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया. ज्ञात हो कि मंगलवार को गुप्त सूचना पर नेपाल सीमा के पास से ओपी अध्यक्ष ने तीन मानव तस्करों को पकड़ा था. इसके साथ इन बच्चों को बरामद किया गया था. इस बाबत कुर्साकांटा (कुआड़ी) थाना कांड संख्या 165/14 दर्ज किया गया था. कथित तीनों मानव तस्कर न्यायिक हिरासत में हैं. अभिभावकों को सुपुर्द किये गये बच्चों में मो मोकीद, मो मासूम, मधेपुरा जिला के ललकुडि़या का रहने वाला है. मो सहीन, वीरनगर थाना भरगामा, जिला अररिया, मो इकरामुल जोरगंज थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया व मो सोनू आलम विषहरिया थाना भरगामा जिला अररिया का रहनेवाला है. मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य बचनेश्वर मिश्र, बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रणव कुमार व कुआड़ी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें