17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैपटॉप चोरी कर भाग रहे दो चोर पुलिस के हवाले

फोटो:2- थाना हाजत में बंद कथित लैपटॉप चोर प्रतिनिधि,सिकटीसिकटी थाना क्षेत्र के सिकटी बाजार में बुधवार को लोगों ने शेखर कुमार साह की दुकान से दिनदहाड़े लैपटॉप चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पकड़ कर सिकटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों कथित चोरों की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के कठौरा गांव के […]

फोटो:2- थाना हाजत में बंद कथित लैपटॉप चोर प्रतिनिधि,सिकटीसिकटी थाना क्षेत्र के सिकटी बाजार में बुधवार को लोगों ने शेखर कुमार साह की दुकान से दिनदहाड़े लैपटॉप चोरी कर भाग रहे दो चोरों को पकड़ कर सिकटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों कथित चोरों की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के कठौरा गांव के रंजीत कुमार मालाकार पिता झुबरा मालाकार व हीना देवी पति झुबरा मालाकार के रूप में की गयी है. दोनों मां व बेटा है. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. दुकानदार शेखर कुमार साह ने बताया कि करीब दो बजे दिन में वे अपनी मां को दुकान पर बैठा कर खाना खाने घर आये थे. इसी समय रंजीत मालाकार ने दुकान पर आ कर ताला खरीदा और चला गया. इसी बीच मेरी मां पानी लाने दुकान के बाहर गयी. मौका देख कर ताला खरीदने वाला लड़का व उसकी मां दुकान में घुस कर लैपटॉप चोरी कर भागने लगा. मां के शोर मचाने पर लोगों ने दोनों को लैपटॉप के साथ पकड़ लिया. दुकानदार ने बताया कि मामले की सूचना व आवेदन सिकटी थाना को दी गयी. इसके आधार पर दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 111/14 अंकित किया गया. सिकटी थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि पकड़े गये लैपटॉप चोर गिरोह ने पहले भी लैपटॉप चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इनके विरुद्ध आसपास के थानों में भी लैपटॉप चोरी की घटना के मामले दर्ज हैं. पुलिस इसे खंगालने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें