तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 11 बोरा सरकारी चावल जब्त50 खाली बोरा व एक ऑटो को भी हुआ जब्तफोटो:13-मुरगा फॉर्म में जांच करते एसडीओ व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर मानिकपुर बरदाहा चौक के समीप स्थित एक मुरगा फॉर्म में गुरुवार को एसडीओ सुभाष नारायण ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में एसडीओ के अलावा एसएफसी के जिला प्रबंधक सह डीटीओ मनोज कुमार शाही, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार झा, सिमराहा थाना के अनि विजय प्रताप सिंह आदि शामिल थे. बताया जाता है कि जिस मुरगा फॉर्म में छापेमारी की गयी वह बरदाहा निवासी गुड्डू पिता रहमत का है. छापेमारी के क्रम में तीन अलग-अलग स्थानों पर कालाबाजारी करने के लिए रखे गये कुल 11 बोरा सरकारी चावल तथा भारतीय खाद्य निगम का कुल 50 खाली बोरा जब्त किया गया. खाली बोरा में 18 प्लास्टिक का बोरा, 32 जूट का बोरा है.इसके साथ ही एक ऑटो संख्या बीआर 11 एम 3835 को भी जब्त किया गया, जिस पर चार बोरा चावल लदा हुआ था. जब्त चावल को स्थानीय एक डीलर को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं ऑटो को सिमराहा थाना भेज दिया गया. छापेमारी के दौरान न तो ऑटो चालक और न मुरगा फॉर्म के मालिक मिले. एसडीओ व गोदाम प्रबंधक ने बताया कि लगातार ऐसी सूचना मिल रही थी कि रेक प्वाइंट फारबिसगंज से अररिया ले जाने के क्रम में रास्ते में सरकारी चावल को कालाबाजारी के लिए उतार कर बोरा का पलटी किया जाता है. उन्होंने बताया कि जब्त खाद्यान्न सरकारी है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. मौके पर ट्रांसपोर्टर उमेश यादव, सहायक बाल कृष्ण यादव भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एसडीओ ने मानिकपुर बरदाहा चौक पर एक मुरगा फॉर्म में की छापेमारी
तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 11 बोरा सरकारी चावल जब्त50 खाली बोरा व एक ऑटो को भी हुआ जब्तफोटो:13-मुरगा फॉर्म में जांच करते एसडीओ व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर मानिकपुर बरदाहा चौक के समीप स्थित एक मुरगा फॉर्म में गुरुवार को एसडीओ सुभाष नारायण ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement