17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पंचायत के अधिकतर लोगों को अब तक नहीं मिल पाया है राशन कार्ड नौ माह से डीलर नहीं दे रहा है खाद्यान्नफोटो: 29- विरोध करते ग्रामीण प्र्रतिनिधि, रानीगंजखाद्य सुरक्षा योजना से वंचित मझुआ पूरब पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. मौके पर आक्रोशितों ने कार्यालय का घेराव कर […]

पंचायत के अधिकतर लोगों को अब तक नहीं मिल पाया है राशन कार्ड नौ माह से डीलर नहीं दे रहा है खाद्यान्नफोटो: 29- विरोध करते ग्रामीण प्र्रतिनिधि, रानीगंजखाद्य सुरक्षा योजना से वंचित मझुआ पूरब पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया. मौके पर आक्रोशितों ने कार्यालय का घेराव कर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि के विरुद्ध नाराजगी जाहिर की. मसोमात रोमी देवी, भुलिया देवी, भेदी ऋषिदेव, सीता देवी व रमेश ऋषिदेव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुखिया पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि नौ माह से खाद्यान्न नहीं मिल पाया है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब तक समुचित तौर पर राशन कार्ड पंचायत के अधिकतर लोगों को नहीं मिल पाया है. डीलर बिना कार्ड का राशन नहीं दे रहा है. बताया जाता है कि पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो, चार व पांच के एक भी ग्रामीणों को राशन कार्ड नहीं मिल पाया है. वहीं वार्ड संख्या तीन, छह व 10 में मनमाने तौर पर कार्ड का वितरण हो पाया है. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों को मुखिया डोमी ऋषिदेव व स्थानीय बुद्धिजीवियों के प्रयास से शांत कराया गया. मुखिया ने कहा कि पंचायत में कुल 1830 कार्ड वितरण के लिए आवंटित हुआ है. इसमें 350 कार्ड दूसरे पंचायत के लाभुकों का शामिल हो गया है. जबकि लगभग 14 सौ कार्ड संबंधित लाभुकों के बीच वितरण करवाने की बात मुखिया ने कही. उन्होंने कहा कि अब भी लगभग तीन हजार कार्ड की आवश्यकता है. इसके लिए जिला के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें