28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन शिविर में बंटी पेंशन राशि

प्र्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा कर पहुंसी व जागीर परासी पंचायत के लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया. बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि गुरुवार को पहुंसी के 375 लाभुकों के बीच चार लाख 98 हजार व कमलदाहा के 856 लाभुकों के बीच 10 लाख 98 हजार तीन सौ रुपये का वितरण […]

प्र्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा कर पहुंसी व जागीर परासी पंचायत के लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया. बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि गुरुवार को पहुंसी के 375 लाभुकों के बीच चार लाख 98 हजार व कमलदाहा के 856 लाभुकों के बीच 10 लाख 98 हजार तीन सौ रुपये का वितरण किया गया. पेंशन वितरण शिविर में मुखिया जनार्दन यादव, पंचायत समिति राम राज साह, वीरेंद्र दास, पंचायत सचिव बालेश्वर सिंह, योगेंद्र मंडल, अरुण वर्मा व प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे. पेंशन राशि लेने आयी महिला हुई बेहोश प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में पेंशन राशि लेने आयी 55 वर्षीय महिला बेहोश हो गयी. बेहोशी की हालत में शंकरपुर के मुखिया वीरेंद्र दास ने उक्त महिला को पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचाया. जानकारी अनुसार कपरफोड़ा वार्ड संख्या नौ निवासी जुगली देवी पति स्व झबर लाल सिंह विधवा पेंशन की राशि लेने शिविर में पहुंची थी. राशि की प्रतीक्षा और अत्यधिक भीड़ के कारण उसे चक्कर आने लगा तथा वह बेहोश गयी. पीएचसी में आयुष चिकित्सक रमेश चंद्र सिन्हा ने पीडि़ता की स्वास्थ्य जांच कर बेहोशी का कारण प्रेशर बढ़ जाना बताया. प्राथमिक उपचार व कुछ घंटे आराम कराने के पश्चात पीडि़ता को चिकित्सकों ने आवश्यक दवा देकर घर जाने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें