मृत समझ कर जंगल में फेंकाफोटो:13- अस्पताल में इलाज रत वन रक्षी प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा वन विभाग में वन सुरक्षा प्रहरी के पद पर कार्यरत सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरवा निवासी 50 वर्षीय मो सैदुल पिता स्व मो यूसुफ को रविवार के देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान बेहोश हो जाने पर अपराधियों ने मृत समझ कर वन क्षेत्र औराही के जंगल में फेंक दिया. बताया जाता है कि गांव जा रहे बाइक सवारों ने बाइक की रोशनी में वन सुरक्षा प्रहरी को जंगल में अचेत देख कर हल्ला किया, जिसके बाद ग्रामीण जाहिर हुसैन, महमूद आलम, शंकर भगत, गुड्डू, मो कमरूल, फिरोज, मेहरूद्दीन, मसरूल, रिजवान आदि ने घायल वन प्रहरी को पहले सिमराह थाना उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल इलाज लाया. चिकित्सक डॉ आनंद कुमार सिंह ने इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख उन्हें बाहर रेफर कर दिया. हालांकि फारबिसगंज थाना के अनि बीडी पंडित घायल वन सुरक्षा प्रहरी का बयान लेने अस्पताल पहुंचे, लेकिन बेहोश रहने के कारण घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी. बताया जाता है कि वन सुरक्षा प्रहरी ड्यूटी कर अपने साइकिल से रविवार की देर शाम घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सिमराहा वन विभाग के पदाधिकारी प्रभात मिश्रा ने बताया कि वे बाहर है. घायल सैदुल वन विभाग के कर्मी हैं. उनके साथ जो घटना हुई है, उसकी जानकारी नहीं है. उनके परिजनों से बात कर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना से संपर्क किया जायेगा.
BREAKING NEWS
सिमराहा में वन सुरक्षा प्रहरी को अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल
मृत समझ कर जंगल में फेंकाफोटो:13- अस्पताल में इलाज रत वन रक्षी प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा वन विभाग में वन सुरक्षा प्रहरी के पद पर कार्यरत सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरवा निवासी 50 वर्षीय मो सैदुल पिता स्व मो यूसुफ को रविवार के देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement