घटना गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बौरिया के पास घटी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को दिया अंजामपलासी व कलियागंज से कलेक्शन कर लौट रहे थे पीडि़तमैजिक वाहन चालक की अपराधियों ने की पिटाईप्रतिनिधि, जोकीहाट गुरुवार की देर शाम जिला मुख्यालय के हिंदुस्तान ड्रग एजेंसी के कर्मियों से हथियार की नोक पर अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये. इस संबंध में एजेंसी के पीडि़त कर्मी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीडि़त सुजीत कुमार झा ने कहा है कि मैजिक गाड़ी संख्या बीआर 11 के 1252 से पलासी व कलियागंज से कलेक्शन कर अपने साथी रवि कुमार यादव व चालक मो शाकिर के साथ अररिया आ रहा था. जब गाड़ी जोकीहाट के भेभड़ा चौक से आगे बढ़ी तो दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों गाड़ी को ओवरटेक कर बौरिया के पास रोका. वाहन का चाबी छीन कर मैजिक के चालक की पिटाई की. इधर दो अपराधी वसूला गया पैसा मांगने लगा. नहीं देने पर थ्रीनट से मुंह पर प्रहार कर रुपये से भरा एक बैग ले लिया. फिर साथी रवि कुमार यादव के पास रुपये का रखा बैग छीन लिया. इस दौरान मारपीट व गाली-गलौज की. आवेदन में कहा गया है कि चारों अपराधी 20-25 वर्ष के थे. सभी अपराधी बिना नंबर के होंडा साइन मोटरसाइकिल पर सवार थे. इस दौरान सेमसंग का दो मोबाइल भी छीन लिया, जिसमें 9661571718 व 9570365937 नंबर का सीम लगा हुआ है. अपराधी रसीद बुक, बिल वाउचर व मैजिक गाड़ी की चाबी भी छीन कर पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान शुरू है. अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
दवा व्यवसायी के कर्मियों से दो लाख की लूट
घटना गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बौरिया के पास घटी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को दिया अंजामपलासी व कलियागंज से कलेक्शन कर लौट रहे थे पीडि़तमैजिक वाहन चालक की अपराधियों ने की पिटाईप्रतिनिधि, जोकीहाट गुरुवार की देर शाम जिला मुख्यालय के हिंदुस्तान ड्रग एजेंसी के कर्मियों से हथियार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement