पलासी : प्रखंड के कुजरी गांव में विवाहिता की शनिवार की रात पति के द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका बीबी जैतून खातून के भाई मो कलीम पिता फकीर मोहम्मद बरहट निवासी ने पलासी थाना में बहन की हत्या होने की सूचना दी.
सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मो सज्जाद हुसैन व अनि पीएन राय दल बल के साथ कुजरी गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मो कलीम ने बहन की हत्या करने का आरोप उसके पति पर लगाते हुए पलासी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
* मृतका जैतून खातून के भाई मो कलीम ने दर्ज कराया मामला
* जैतून खातून के पति पर लगाया हत्या करने का आरोप