अररिया:मंजु देवी मामले में आरोपी चिकित्सक व एएनएम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हे. कुर्साकांटा के सुंदरी मठ निवासी मंजु देवी के शव के साथ ग्रामीणों ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में हंगामा किया गया था. एसडीओ संजय कुमार व एएसपी राजीव रंजन के पहल पर मामला शांत किया गया. इस मामले को लेकर मृतका के पति के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 739/14 दर्ज किया गया. इस मामले में डॉ अलि अकबर अंसारी व कथित बिचौलिया नर्स सिंधु देवी को नामजद किया गया है.
नर्स सिंधु देवी पर आरोप लगाया गया है कि उसी ने बहला कर ऑपरेशन के लिए डॉ अंसारी के क्लिनिक में ले गयी थी. जहां डॉ अंसारी ने प्रसव का ऑपरेशन किया था. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द चिकित्सक को व नर्स को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.