36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक दर्जन घर जलकर राख, लाखों की क्षति

पलासी : प्रखंड की डेहटी दक्षिण पंचायत के वार्ड 12 व 13 में गुरुवार दोपहर हुई अगलगी में चार परिवारों के एक दर्जन घर जल गये. घटना में सात लाख से ज्यादा की संपति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर मो इजहार के घर से उठी आग की चिंगारी ने देखते […]

पलासी : प्रखंड की डेहटी दक्षिण पंचायत के वार्ड 12 व 13 में गुरुवार दोपहर हुई अगलगी में चार परिवारों के एक दर्जन घर जल गये. घटना में सात लाख से ज्यादा की संपति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर मो इजहार के घर से उठी आग की चिंगारी ने देखते ही देखते एक दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया. इसमें मो आलानुर, मो आकील, मो इजहार व मो साजिद का घर जलकर राख हो गया.

पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मशीन लगा आग पर काबू पाया. इस अगलगी में घरेलू सामग्री कपड़ा, अनाज, फर्नीचर, वर्तन सहित अन्य समान जलकर राख हो गये. वहीं आग से मो आकील का एक मवेशी झुलस गया है. पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है.
अगलगी में आधा दर्जन से अधिक घर जले
जोकीहाट. प्रखंड की काकन पंचायत के वार्ड 09 में बुधवार रात करीब दस बजे अचानक हुई अगलगी में 08 मकान जल कर राख हो गये. इनमें तीन आवासीय व पांच गैर आवासीय घर शामिल थे. घटना में करीब तीन लाख से अधिक की संपति के नुकसान का अनुमान है.
पंचायत के मुखिया वफा जफर उर्फ प्यारू के सूचना पर जोकीहाट थाना से दमकल ने आकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मुखिया श्री प्यारू ने बताया कि घटना की सूचना सीओ को दे दी गयी है. आग से मौलवी असहाब, तहजीब, जव्वाद, रागिब, राशिद, दाउद इत्यादि के मकान जले हैं. प्रशासन से अभी तक कोई राहत सामग्री नहीं मिली है.
किरकिचिया वार्ड चार में अगलगी, दो लाख की संपति जली
फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड की किरकिचिया पंचायत वार्ड 04 में बीडीबीकेएस कॉलेज के सामने एक व्यक्ति के एक घर में बुधवार देर रात अचानक हुई अगलगी में डेढ़ से दो लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया.
जबकि इस घटना में घर में सो रहे तीन लोगों ने हंगामा होने के बाद किसी तरह अपनी जान बचायी. बताया जाता है कि किरकिचिया पंचायत में बीडीबीकेएस कॉलेज के सामने स्थित वार्ड 04 निवासी सूर्यानंद मंडल पिता अक्षय चौहान बुधवार की रात खाना खाकर अपने परिवार व बच्चों के साथ घर में सो गये.
देर रात उनके घर में अचानक लगी आग की लपटें देख कर लोगों ने हंगामा करना शुरू किया. हल्ला सुनकर उक्त घर में सो रहे सूर्यानंद मंडल उनकी पत्नी ममनी देवी पुत्र सूदन कुमार व भांजी करीना सहित परिवार के अन्य लोग किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये.
हालांकि आग की तेज लपटों को देखकर हंगामा होने पर बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने चापाकल के पानी फेंककर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पीड़ित के घर पहुंच कर घटित अग्निकांड की घटना की जानकारी ली.
हालांकि आग कैसे लगी व आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि अग्निकांड के पीड़ित सूर्यानंद मंडल बीडीबीकेएस कॉलेज के सेवानिवृत्त आदेशपाल हैं, जो इन दिनों सब्जी की दुकान चलाकर अपने व अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें