36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने तस्करी के 12 मवेशी बरामद किये

कुर्साकांटा : एसएसबी 52वीं वाहिनी बीओपी लैलोखर ने गुरुवार अलसुबह नेपाल की ओर से मवेशी तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाने के क्रम में भारत-नेपाल पीलर संख्या 168/54 के निकट गरैया गांव से जब्त करने में सफलता मिली. इस बाबत निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जब्त मवेशी में 12 बैल शामिल है, जिसकी […]

कुर्साकांटा : एसएसबी 52वीं वाहिनी बीओपी लैलोखर ने गुरुवार अलसुबह नेपाल की ओर से मवेशी तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाने के क्रम में भारत-नेपाल पीलर संख्या 168/54 के निकट गरैया गांव से जब्त करने में सफलता मिली. इस बाबत निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जब्त मवेशी में 12 बैल शामिल है, जिसकी पशु चिकित्सक से मेडिकल जांच कर सुंदरी अरगड़ा को सुपुर्द कर दिया गया है.

श्री सिंह ने बताया कि तस्करों द्वारा बेवजह मजमा बनाये जाने के कारण कारोबारी मौके से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि जब्त मवेशी मामले में कुआड़ी ओपी में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. नाका पार्टी का नेतृत्व निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया. नाका पार्टी में मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार कांस्टेबल देशराज मीना, नरेंद्र सिंह, अमित कुमार झा, शेषनाथ राम, दीपक कुमार बारीक शामिल थे.
तस्करी के मवेशी जब्त एक गिरफ्तार
सिकटी. एसएसबी 52वीं बटालियन के जवानों ने गश्ती के क्रम में पीलर सं 155 के समीप तीन गाय व तीन बछड़े को जब्त कर तस्कर को हिरासत में लेकर सिकटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. भारतीय तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस बाबत सहायक समादेष्टा जाकिर अली ने बताया कि एसएसबी की 52वीं बटालियन के कुचहा बीओपी के जवान एएसआई नवांग दोरजी के नेतृत्व में जवान अभिषेक कुमार सिंह, विवेकानंद गौर, सतीश कुमार बंजारी के साथ पीलर सं 155 के समीप नाका लगाकर गश्ती कर रहे थे.
अचानक रात साढ़े दस बजे के करीब नेपाली क्षेत्र में कुछ हलचल मालूम हुई. धीरे-धीरे यह आवाज सीमा के नजदीक बढ़ने लगी. नजदीक आने पर मवेशी के चलने की आवाज स्पष्ट सुनायी देने लगी. भारतीय क्षेत्र में करीब बीस मीटर घुसने के बाद लाइट जलाकर रुकने का संकेत किया.
अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ तस्कर नेपाल की तरफ भाग गये. जबकि एक तस्कर को तीन दुधारू गाय व तीन बछड़े सहित हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गाय व बछड़े के बारे में कोइ संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जबकि गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम कालू बख्स पिता दोस्त मोहम्मद निवासी भोरहा थाना टेढ़ागाछ, जिला किशनगंज बताया.
जब्त मवेशी को जब्ती सूची के साथ सिकटी फाटक में जमा कराया गया. तस्कर को सिकटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया के कुचहा बीओपी के एएसआई नवांग दोरजी के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें