अररिया : जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क दुर्घटना में दो बुजुर्ग की मौत हो गयी. घायलों में अररिया निवासी मो नैयर, मो शफीक, बेलगाछी निवासी सोनेलाल चौहान, शिवरी चौहान, बसमतिया निवासी बीबी सबा खातून, रहिका टोला निवासी कारी देवी, रामपुर निवासी मंजर आलम व मो सद्दाम शामिल हैं.
Advertisement
अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं में तीन की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
अररिया : जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क दुर्घटना में दो बुजुर्ग की मौत हो गयी. घायलों में अररिया निवासी मो नैयर, मो शफीक, बेलगाछी निवासी सोनेलाल चौहान, शिवरी चौहान, […]
चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जबकि एक को रेफर किये ले जाने से पूर्व बुजुर्ग सोनेलाल चौहान की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.
वहीं बुजुर्ग बीबी सबा खातून को एनएच 57 हरियाबाड़ा के समीप एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
बाइक व स्कूटी के बीच टक्कर, स्कूटी सवार कार्यपालक सहायक गंभीर रूप से घायल
फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कार्यों को लेकर कार्यपालक सहायकों की आयोजित बैठक में शामिल होने स्कूटी से जा रही दो कार्यपालक सहायक एफसीआई चौक के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
जबकि बाइक सवार युवक को भी चोटें आयी. घटना के बाद समीप से ही गुजर रहे पंचायत सचिव विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य प्रखंड कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल कार्यपालक सहायक सारिका कुमारी व खुशबू कुमारी समेत बाइकसवार घायल युवक सिरसिया वार्ड 14 निवासी सतीश कुमार पिता राजू पासवान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अली अकबर अंसारी ने उपचार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement