36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों ने परिवहन विभाग के प्रोग्रामर से की बदसलूकी

अररिया : नये मोटर वाहन कानून प्रभावी होने के बाद ड्राइवरी लाइसेंस सहित वाहन से जुड़े जरूरी कागजात जुटाने के लिये लोगों के बीच मारामारी की स्थिति बनी हुई है. इसे लेकर परिवहन विभाग में कई बिचौलिये भी सक्रिय हो चुके हैं. सोमवार को घटित एक घटना में विभाग के एक कर्मी को इन बिचौलियों […]

अररिया : नये मोटर वाहन कानून प्रभावी होने के बाद ड्राइवरी लाइसेंस सहित वाहन से जुड़े जरूरी कागजात जुटाने के लिये लोगों के बीच मारामारी की स्थिति बनी हुई है. इसे लेकर परिवहन विभाग में कई बिचौलिये भी सक्रिय हो चुके हैं. सोमवार को घटित एक घटना में विभाग के एक कर्मी को इन बिचौलियों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा. दअरसल परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के आवेदन जमा करने वाले काउंटर पर दो स्टॉफ की अनुपस्थिति के कारण विभाग के प्रोग्रामर जीवन कुमार एक कॉउंटर पर खूद से तैनात थे.

काउंटर पर सौ से अधिक लोगों की कतार लगी थी. इसे देखकर प्रोग्रामर जीवन कुमार ने स्वयं काउंटर के संचालन का जिम्मा संभाल रहे थे. इस क्रम में उन्होंने वैद्य कागजात नहीं होने की स्थिति में कुछ आवेदनों को निरस्त कर दिया. इसे लेकर उन्हें बिचौलियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
जानकारी अनुसार आवेदन निरस्त किये जाने से नाराज कुछ लोगों ने पहले तो परिवहन कार्यालय के समक्ष ही उनके साथ बदसलूकी की. वहां मामला किसी तरह शांत हुआ तो दो-तीन बाइक पर सवार कुछ लोग प्रोग्रामर को अपने आवास जाने के रास्ते में रोक कर उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए दोबारा उनके साथ बदसलूकी की. पीड़ित कर्मी ने विभाग के आला अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें