अररिया : पोषण माह अभियान के तहत शहर के वार्ड संख्या 24 में जागरूकता रैली निकाली गयी. वार्ड पार्षद अकबरी खातून ने रैली को हरा झंडा दिखा कर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया. गाछी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से निकाली गयी रैली में केंद्र से संबद्ध बच्चे, लाभार्थी महिलाएं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. रैली में साथ चल रहे लोग अपने हाथों में पोषण के प्रति जागरूकता संदेश लिखे तख्ती लिये साथ चल रहे थे.
Advertisement
पोषण माह अभियान को ले निकाली जागरूकता रैली
अररिया : पोषण माह अभियान के तहत शहर के वार्ड संख्या 24 में जागरूकता रैली निकाली गयी. वार्ड पार्षद अकबरी खातून ने रैली को हरा झंडा दिखा कर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया. गाछी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से निकाली गयी रैली में केंद्र से संबद्ध बच्चे, लाभार्थी महिलाएं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय […]
स्थानीय लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिये सही पोषण देश रोशन, हमें हमारा बचपन प्यारा पोषण है अधिकार हमारा, मां के दूध में अमृत धारा पीकर हो बच्चा पुष्ट हमारा जैसे नारा लगाये जा रहे थे. बैठक का संचालन पिरामल फाउंडेशन की बीटीओ रेणु कुमारी, मनीष कुमार व एलएस परमजीत सारथी संयुक्त रूप से कर रही थी. अलग-अलग केंद्रों की सेविका बीवी तबस्सुम, नाहिद बानो, मुर्शिदा खातून, सुल्ताना, रानी नौशाबा सहित अन्य साथ चल रही थी.
रैली के सफल संचालन के लिये इसकी अगुआई पिरामल फाउंडेशन के डीटीएम परिमल झा, पोषण अभियान के जिला समन्वयक कुणाल श्रीवास्तव, केयर इंडिया के देवाशिष घोष कर रहे थे. मौके पर डीटीओ परिमल झा ने कहा कि बच्चों के सही पोषण को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है. लोगों को लगता है कि अपने बच्चे को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने में उन्हें अतिरिक्त राशि खर्च करनी होगी.
जो पूरी तरह गलत है. हम अपने आस-पास आसानी से उपलब्ध कम कीमत वाले खाद्य पदार्थ को अपने नियमित खान-पान में शामिल कर अपने बच्चों को बेहतर पोषण दे सकते हैं. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिये पोषण माह के दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर इसे जन आंदोलन का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement