अररिया : बिहार के अररिया में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घुरना थाना अंतर्गत पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या सात में चार माह पूर्व हुए पांच वर्ष के छात्र के साथ यौनाचार के बाद सोमवार को इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने शव को घर लाया व पुलिस को मामले से अवगत कराया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली व शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
वहीं मृतक के पिता के आवेदन पर तीन के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिससे थाना में गहन पूछताछ चल रही है. यौनाचार के शिकार पांच वर्षीय छात्र की मौत सोमवार को पटना के अस्पताल में हो गयी. यह मामला चार माह पूर्व का बताया जा रहा है. जबकि, चार माह तक परिजन की ओर से इस तरह के मामले की शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराया गया था. जबकि, परिजन की माने, तो आरोपित के दबिश के कारण इलाज कराया जा रहा था. उनके दबाव के कारण थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया था.
बताया कि लगातार चार माह तक फारबिसगंज, नेपाल, पूर्णिया सहित कई अस्पतालों में इलाज कराया गया. लेकिन, सुधार नहीं होने के बाद दो दिन पूर्व पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक नाबालिग के पिता जम्मू कश्मीर में मजदूरी करते हैं. घटना करीब चार माह पूर्व की बतायी जा रही है. पथराहा वार्ड सात निवासी के पांच वर्षीय पुत्र के साथ चार महीने पूर्व पथराहा वार्ड संख्या सात निवासी मो सुरबाल के पुत्र मो अफरोज (19) ने बहला-फुसला कर अप्राकृतिक यौनाचार किया. इसके बाद बच्चे का हालत बिगड़ गयी थी. परिजन ने काफी इलाज कराया.
लगभग दो सप्ताह पूर्व बच्चे की हालत अचानक से बिगड़ गयी. रविवार को बच्चे के परिजन नाबालिग को इलाज के लिए पूर्णियां ले गये. वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. नाबालिग के शव को घर लाने के बाद घुरना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. घटना के बाद मृतक के पिता ने घुरना थाना में तीन व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें परिजनों ने मो सुरबाल के पुत्र मो अफरोज (19), अब्दुल सत्तार के पुत्र मो मन्नान (40) व मो कारी के पुत्र मो सुरबाल (45) को मामले में आरोपित बनाया गया है. जबकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफरोज व मन्नान को गिरफ्तार कर लिया. इससे पूछताछ की जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने बताया कि घटना चार माह पूर्व की बतायी जा रहा है. इस मामले में पहले थाना में न तो सूचना या किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान मौत के बाद जानकारी दी गयी. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दो आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.