36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों के अंदर बकाया जमा नहीं करने पर दुकान होगा सील

अररिया :नगर परिषद के अधीन चल रहे 11 दुकानों का भाड़ा विगत 2017 से ही बकाया है. ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध नप ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नप कार्यालय ने ऐसे 11 दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर बकाये भाड़ा को जमा करने […]

अररिया :नगर परिषद के अधीन चल रहे 11 दुकानों का भाड़ा विगत 2017 से ही बकाया है. ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध नप ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नप कार्यालय ने ऐसे 11 दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर बकाये भाड़ा को जमा करने का कड़ा निर्देश दिया है.
उक्त निर्देश में कहा गया है कि अगर तीन दिनों के अंदर बकाया का भुगतान नप कार्यालय या संबंधित टैक्स कलेक्टर को नहीं किया जाता है तो बकायदारों के दुकानों को सील-बंद करते हुए नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार नप के अररिया आरएस व उमा टॉकीज के पास ऐसे 11 दुकानदार हैं, जिनके द्वारा लगभग दो वर्षों के बकाया भुगतान नहीं किया गया है. बार-बार निर्देश के बाद भी दुकानदार अपने किराये का भुगतान करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
जबकि किराये की राशि बढ़ती जा रही है. ऐसे में राजस्व का नुकसान सह रहे नगर परिषद आजीज हो कर कार्रवाई का मन बना चुका है. बताया गया कि इन दुकानदारों के पास नप का लगभग 2,76, 450 रुपये का बकाया हो चुका है. जिन-जिन दुकानदारों के पास किराये की राशि बकाया है
उनमें कमरा संख्या 17 के मंजूर आलम के पास 18200 रुपये, कमरा संख्या 20 के रेखा कुमारी के पास 18200 रुपये, कमरा संख्या 12 के शौकत रजा के पास 18200, कमरा संख्या 09 के बीवी रूखसाना बेगम के पास 37500, कमरा संख्या 06 के मो नसीमउद्दीन के पास 35600, कमरा संख्या 06 के हीना प्रवीण के पास 35600, कमरा संख्या 02 परमेश्वर सिंह के पास 18200, कमरा संख्या 07 के महबूब आलम के पास 23250, कमरा संख्या 16 के मो आफाक आलम के पास 18200, कमरा संख्या 14 के विष्णु प्रसाद मंडल के पास 37520, कमरा संख्या 13 के शाहिदुर्रहमान के पास 15000 रुपये किराया मद में बकाया है.
स्वकर निर्धारण के लिए केंद्रीय विद्यालय को नोटिस
नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में केंद्रीय विद्यालय रहिकपुर वार्ड संख्या 02 परिसर में अवस्थित विभिन्न भवनों व रिक्त भूमि के कर निर्धारण के लिए स्वकर निर्धारण प्रपत्र भेज कर नगर परिषद अररिया के द्वारा स्वकर निर्धारण किये जाने की मांग है. दिये गये पत्र में नगर परिषद ने केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन से स्वकर निर्धारण प्रपत्र में रिक्त भूमि व भवनों के पूर्ण विवरण जमा करने का अनुरोध किया है.
नोटिस जारी कर दिया गया है समय
नप अधीन 11 दुकानदारों के पास लंबे अर्से से दुकानों का किराया बकाया है. बार-बार कहने के बाद भी इन दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं कराया जा रहा है. इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर बकाया किराया जमा करने का निर्देश दिया गया है. अगर तीन दिनों के अंदर दुकानदारों के द्वारा किराया जमा नहीं किया जाता है तो उनके दुकानों को सील-बंद करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अररिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें