36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना में बहाली को लेकर दौड़ का अभ्यास कर रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा

फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के सिरसिया व ढोलबज्जा गांव के बीच मंगलवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से आईएससी में पढ़ने वाले व सेना में भर्ती का अभ्यास कर रहे 22 वर्षीय एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मृतक छात्र का एक साथी भी घायल […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के सिरसिया व ढोलबज्जा गांव के बीच मंगलवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से आईएससी में पढ़ने वाले व सेना में भर्ती का अभ्यास कर रहे 22 वर्षीय एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

जबकि मृतक छात्र का एक साथी भी घायल हो गया. मृतक छात्र की पहचान 22 वर्षीय अमृत कुमार शर्मा पिता महानंद शर्मा सिरसिया वार्ड संख्या एक फारबिसगंज के रुप में उनके परिजनों ने की. जबकि घायल छात्र का नाम अजय कुमार पासवान पिता राजेंद्र पासवान बताया जाता है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक 22 वर्षीय छात्र अमृत कुमार आईएससी का छात्र थे. वे सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ का अभ्यास व तैयारी कर रहे थे. परिजनों के अनुसार 17 अगस्त को सेना में उनका बहाली कटिहार में होनी थी.
बताया जाता है कि मृतक मंगलवार को अपने पांच साथियों क्रमशः अमन कुमार शर्मा पिता विजय शर्मा, दीपक कुमार धरकार पिता राजेंद्र धरकार, अजय कुमार पासवान व मुकेश ठाकुर पिता जयप्रकाश ठाकुर के साथ घर से दौड़ का अभ्यास करने निकला था.
जैसे ही एनएच 57 पर पहुंचा कि पीछे से दो ट्रक ओवर टेक कर आगे निकलने के क्रम में उक्त छात्र को रौंदते हुए भाग गया. जहां मौके पर ही छात्र अमृत कुमार शर्मा की मौत हो गयी. जबकि मृतक छात्र का साथी एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के ढोलबज्ज़ा व सिरसिया गांव के बीच हुआ हादसा
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम कर जम कर किया प्रदर्शन
सड़क जाम के कारण एनएच 57 पर लगभग एक किमी तक वाहनों की लगी रही लंबी कतार, चालक व वाहन में सवार लोग होते रहे परेशान
ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रख कर किया सड़क जाम
फारबिसगंज : घटना के बाद शोर मचाया जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. लेकिन छात्र की मृत देख कर सभी परेशान व आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीण बीच सड़क पर ही मृतक छात्र के शव को रख कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर मृतक के आश्रित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि मृतक छात्र अमृत दो भाई में छोटा था. जबकि दो बहन भी है. उनके पिता मजदूरी कर अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते हैं. जबकि मृतक छात्र की मां ग्रहणी हैं.
इधर घटित सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किये जाने की सुचाना मिलते ही थनाध्यक्ष शिवशरण साह, बीडीओ अमित आनंद, अनि बिमल कुमार मंडल, प्रेम कुमार मालाकार, विजेंदर प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार सिंह, सअनि परवेज आलम सहित पुलिस बलों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए घायल छात्र और ग्रामीणों से घटित घटना के संदर्भ में जानकारी ली.
स्थानीय गणमान्य लोगों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाते हुए. आवागमन सुचारू कराया व शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
सड़क जाम के कारण एनएच 57 पर दोनो दिशा में लगभग एक किमी तक वाहनों का लंबी कतार लगी रही. वाहनों पर सवार लोगो के अलावा वाहनों के चालक काफी परेशान दिखे. लेकिन महज दो ढाई घंटे के सड़क जाम के बाद जाम हटते ही सभी ने राहत की सांस ली.
छात्र अमित के परिजनों के चीत्कार से भर आयी लोगों की आंखे
फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के सिरसिया से ढोलबज्जा गांव के बीच मंगलवार की सुबह अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से छात्र अमृत कुमार शर्मा की मौत हो जाने की खबर घटनास्थल से कुछ दूरी पर अवस्थित मृतक छात्र के घर जैसे ही पहुंची कि मृतक के माता पिता सहित उनके परिजनों के बीच ही नही बल्कि पूरे गांव में मातम छा गया.
मृतक छात्र अमृत की माता अनिता देवी व पिता महानंद शर्मा सहित भाई बहनों व परिजनों के चीत्कार व विलाप से सारा माहौल गमगीन हो गया. मौजूद लोगों की भी आंखे भी भर आयी. मृतक के परिजन सहित मौजूद ग्रामीणों के जुबान पर बस एक ही बात थी कि मौत के सामने हार गया अमृत व देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का अमृत का सपना भी अधूरा रह गया.
जिस लगनशीलता के साथ मृतक अमृत सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत कर रहा था. उनके माता पिता सहित परिजनों व ग्रामीणों को यह फक्र हो रहा था कि अमृत सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा करेगा व परिवार सहित गांव का भी नाम रौशन करेगा.
लेकिन आज घटित सड़क दुर्घटना में अमृत की हुई मौत के बाद मृतक छात्र अमृत के माता-पिता व परिवार के लोगो के आंशू रुकने का नाम नही ले रहा था. इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों में प्रदीप प्रिय, सरपंच प्रतिनिधि नरेश मेहता, संजय मेहता, नरेश शर्मा, विनोद मेहता, अरुण साह, सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या ग्रामीणों ने मृतक छात्र के घर पहुंच कर उनके रोते बिलखते परिजनों को सांत्वाना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें