अररिया : हाल में ही स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया पखवारा मनाया. इस दौरान स्वास्थ विभाग का दावा था कि स्वास्थ विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को ओआरएस का पैकेट व डायरिया से बचाव की जानकारी दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग का यह दावा गुरुवार को झूठा साबित हो गया. सदर अस्पताल में एक दो वर्षीय डायरिया पीड़ित बालक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
दावा फेल, डायरिया से दो वर्षीय बालक की मौत
अररिया : हाल में ही स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया पखवारा मनाया. इस दौरान स्वास्थ विभाग का दावा था कि स्वास्थ विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को ओआरएस का पैकेट व डायरिया से बचाव की जानकारी दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग का यह दावा गुरुवार को झूठा साबित हो गया. सदर अस्पताल में एक दो वर्षीय […]
बताया जाता है कि बालक को उल्टी व दस्त की शिकायत होने पर उसकी स्थिति काफी बिगड़ गयी थी. इसके बाद उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में लाया था. मृत बालक कुसियारगांव निवासी नूर मोहम्मद का दो वर्षीय पुत्र मो राहिल था. उसे बुधवार से ही डायरिया हो गयी थी. उसका इलाज निजी चिकित्सक कर रहे थे. सुधार नहीं होने पर उसे गुरुवार को सदर अस्पताल लाया गया था.
इधर, मृतक की मां जुबेदा खातून ने बताया कि आज तक हमारे घर पर स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस के पैकेट या डायरिया की बचाव की जानकारी देने नहीं पहुंची. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि बालक को अति गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में लाया गया था. जांच के बाद वह मृत पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement