अररिया : जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिये मंगलवार को प्रभात खबर अररिया द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. टॉउन हॉल अररिया में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर द्वारा प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र भाग लेंगे. विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में उन्हें सम्मानित किया जाना है.
Advertisement
प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज, सम्मानित होंगे प्रतिभावान बच्चे
अररिया : जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिये मंगलवार को प्रभात खबर अररिया द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. टॉउन हॉल अररिया में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर द्वारा प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह […]
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव, जिला पुलिस अधीक्षक धूरत शावली सावलराम, डीडीसी अररिया इनामुल हक अंसारी, डीईओ अशोक कुमार मिश्रा, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ, सदर एसडीओ रोजी कुमारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह, मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय, जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष विक्टर यादव, फारबिसगंज मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजा रमण भास्कर, एमबीआईटी के निदेशक सुरजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहेंगे.
इनका होगा सहयोग
अररिया के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रायोजक हैं. गिरिंद्र मोटर, रानीगंज रोड अररिया, मोहनी देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अररिया आरएस, सन साइन बोर्डिंग स्कूल रहिका टोला वार्ड संख्या 17 अररिया, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, फारबिसगंज प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजा रमण भास्कर, नारायण झा अध्यक्ष प्रबंधन समिति आरकेसीके कॉलेज बरदाहा सिकटी, प्रखंड प्रमुख रानीगंज अंजुम आरा, जिला पार्षद आकाश राज, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नारायण सिंह उर्फ बिजली सिंह, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राजन तिवारी, पाई वर्ल्ड स्कूल फारबिसगंज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement