पलासी : प्रखंड के कनखुदिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 गांव हसनपुर नया टोला में बुधवार देर रात को हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन परिवार का एक दर्जन घर सहित करीब दो लाख की संपत्ति जल गयी. आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों में मो तनवीर, मो आलम, मो अलाउद्दीन, मो कुद्दुश,मो नईम, मो रिजवान शामिल है.
Advertisement
अगलगी में एक दर्जन घर जले
पलासी : प्रखंड के कनखुदिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 गांव हसनपुर नया टोला में बुधवार देर रात को हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन परिवार का एक दर्जन घर सहित करीब दो लाख की संपत्ति जल गयी. आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों में मो तनवीर, मो आलम, मो अलाउद्दीन, मो कुद्दुश,मो नईम, […]
पीड़ित परिवार के सदस्यो ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे तनवीर के घर से उठी आग की चिंगारी ने देखते ही देखते अन्य लोगों के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया, आगलगी की घटना में घरेलू सामग्री कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित एक दर्जन घर जल गया. अगलगी की सूचना पर पलासी थाना में मौजूद अग्निशमन वाहन आया व आग पर काबू पाया जा सका.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आग की तेज लपटों के कारण बाल्टी से पानी डालने का कोई असर नहीं हो रहा था,अग्निशमन वाहन ससमय घटनास्थल पर नहीं पहुंचता तो ग्रामीणों द्वारा आग काबू पाना मुश्किल था. अगलगी की सूचना पर स्थानीय मुखिया सुरेश साह, वार्ड सदस्य राजेन्द्र प्रसाद साह, बालेश्वर साह, मो अली आदि ने गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढ़स बांधते हुए स्थानीय प्रशासन से सरकारी राहत सामग्री अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement