अररिया : बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने जीरो मील स्थित एक मकान के कमरा से 675 बोतल कफ सिरफ जब्त किया. मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. नगर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि जीरो माइल स्थित यूको बैंक के नीचे एक कमरा में अवैध तौर पर कोडीनयुक्त कफ सिरप का भंडारण किया गया है. यह कफ सिरप नशा करने वालों के हाथों में ऊंची कीमत पर बेचने के लिए भंडारण किया गया है.
Advertisement
675 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरफ जब्त, एक गिरफ्तार
अररिया : बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने जीरो मील स्थित एक मकान के कमरा से 675 बोतल कफ सिरफ जब्त किया. मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. नगर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना […]
सूचना पर नगर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजीव सिंह, मृत्युंजय सिंह के अलावा सशस्त्र बल के जवानों के साथ उक्त मकान के कमरा में छापामारी कर कफ सिरप बरामद किया गया है. मौके पर मकान मालिक सह कोडिन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबारी मो नईम उद्दीन पिता स्वर्गीय मो अयूब गैय्यारी निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मो नईम को इसी प्रकार के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हाल में ही वह जेल से निकलकर फिर एक बार इसी अवैध धंधे में लग गया. बीते 4 जून को एक सफारी वाहन पर 1280 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप जप्त किया गया था. वाहन भी जब्त किया गया था. चालक इन दिनों न्यायिक हिरासत में है. थानाध्यक्ष ने कहा इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement