28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हांसा में वज्रपात से एक वृद्ध की मौत

रानीगंज : क्षेत्र की हांसा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात ठेकपुरा रहिका टोला में सोमवार की रात वज्रपात से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना से परिजन सहित ग्रामीणों के बीच माहौल गमगीन हो गया. शनिवार को रोते-बिलखते परिजनों ने गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार […]

रानीगंज : क्षेत्र की हांसा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात ठेकपुरा रहिका टोला में सोमवार की रात वज्रपात से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना से परिजन सहित ग्रामीणों के बीच माहौल गमगीन हो गया. शनिवार को रोते-बिलखते परिजनों ने गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात स्थानीय निवासी पैसठ वर्षीय राजू शर्मा घर के बरामदे पर पोती आंचल व अन्य बच्चों के साथ सोये थे. मध्य रात्रि के बाद अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. इसी बीच हवा के तेज बहाव में घर पर एक पेड़ टूट कर गिर गया.

किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए राजू किसी तरह बच्चों को सुरक्षित कर भयावह मौसम शांत होने का इंतजार करने लगे. इसी दौरान अचानक घर के समीप बादलों की जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में आने से राजू की मौत हाे गयी. हल्ला सुन कर घर में सो रहे परिजन बाहर निकल कर आये. बदहवाश राजू को देख सभी सन्न रह गये. पति की मौत के बाद बुजूर्ग लुकनी देवी की हालत विक्षिप्तों जैसी हो गयी. वहीं शव के समीप परिजनों की चीत्कार गूंजने लगी. परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक के दो पुत्र व पांच पुत्री हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें