28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल बनेंगे हाइटेक इ-कंटेंट से होगी पढ़ाई, 64 विद्यालय का हुआ चयन

सुब्रत सिन्हा, अररिया : जिले के 64 माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना की शुरुआत की जा रही है. इन सभी विद्यालयों के नौवीं व 10 वीं के छात्रों को इ-कंटेंट विशेषज्ञों की मदद से पढ़ाया जायेगा. विद्यालयों को इसके लिए 90-90 हजार की राशि दी जायेगी. राशि का उपयोग कर विद्यालय के लिए टीवी, इंर्व्टर, […]

सुब्रत सिन्हा, अररिया : जिले के 64 माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना की शुरुआत की जा रही है. इन सभी विद्यालयों के नौवीं व 10 वीं के छात्रों को इ-कंटेंट विशेषज्ञों की मदद से पढ़ाया जायेगा. विद्यालयों को इसके लिए 90-90 हजार की राशि दी जायेगी. राशि का उपयोग कर विद्यालय के लिए टीवी, इंर्व्टर, बैट्री, पेनड्राइव, स्पिकर आदि लगाये जायेंगे. इसकी मदद से छात्रों को पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. ऑडियो-विजुअल के माध्यम से छात्रों को सिखाया जायेगा. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से इसका उपयोग कर विद्यालय में डिबेट सेशन आदि आयोजित किये जायेंगे. छात्रों का मूल्यांकन कर ई-रिपोर्ट कार्ड व ई-फिडबैक की व्यवस्था होगी.

इसके लिए सभी विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को नोडल शिक्षक भी बनाया जायेगा. विद्यालय के एक कमरे को इसके लिए अलग से तैयार करने व उपककरणों की खरीद के लिए प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में दो वरीयतम शिक्षकों को शामिल कर त्रिसदस्यीय समिति बनायी जायेगी. इस समिति को माह के अंत तक उपकरणों की खरीदारी कर 15 जुलाई तक उपयोगिता जिला कार्यालय को उपलब्ध करा देनी है. जिला कार्यालय से उपयोगिता की रिपोर्ट 25 जुलाई तक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
एक जुलाई से शिक्षकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
योजना को लेकर जारी पत्र में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने कहा है कि योजना की शुरुआत के लिए एक जुलाई से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिले के शेष माध्यमिक विद्यालयों में योजना की शुरुआत अगले चरण में करने की जानकारी उन्होंने दी है. डीपीओ एसएसए बालेश्वर प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि योजना में शामिल किये गये 64 माध्यमिक विद्यालयों में 37 को जीओबी के माध्यम फंड उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं 25 विद्यालयों को प्रो इनोवेशन के माध्यम से 90 हजार की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
जबकि विद्यालयों को उपकरणों के लिए अलग कमरें की व्यवस्था विद्यालय विकास कोष की राशि से दुरुस्त कराने व सजाने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उन्नयन योजना के तहत जिले में प्रथम चरण में 64 विद्यालयों में कुर्साकांटा प्रखंड चार, फारबिसगंज में 10, रानीगंज में आठ, नरपतगंज में 11, भरगामा में सात, अररिया प्रखंड में नौ, पलासी प्रखंड में छह, जोकीहाट प्रखंड में पांच व सिकटी प्रखंड में चार शामिल है. उन्होंने बताया कि इमसें पुराने 44 विद्यालय के अलावा 20 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें