22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध

अररिया : लोकसभा चुनाव में मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बिना किसी दबाव के बिना किसी प्रलोभन के मतदाता अपना वोट डाले. इसको लेकर प्रसासन ने मुकम्मल व्यवस्था किया है. जहां बढ़े पैमाने पर दूसरे जिलों से आये पुलिस जवानों, पदाधिकारी की तैनाती की गयी हैं. वहीं अर्द्ध सैनिक बलों की भी […]

अररिया : लोकसभा चुनाव में मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बिना किसी दबाव के बिना किसी प्रलोभन के मतदाता अपना वोट डाले. इसको लेकर प्रसासन ने मुकम्मल व्यवस्था किया है. जहां बढ़े पैमाने पर दूसरे जिलों से आये पुलिस जवानों, पदाधिकारी की तैनाती की गयी हैं.

वहीं अर्द्ध सैनिक बलों की भी तैनाती से प्रशासन ने संदेश दिया है कि चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता व मतदान के दौरान अगर कोई बेजा हरकत करेगा तो उसकी खैर नही का संकेत भी दिया है. कानून अपना काम बिना किसी दबाव के करेगी.
मतदान के दौरान कोई खलल ना हो, इसको लेकर 8859 सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. नेपाल की खुली सीमा को सील कर दिया गया है. एसएसबी के जवानों की आंखें सीमा पर निगहबानी कर रही है. शराब के करोबारियों पर नजर रखी जा रही है.
हालांकि प्रशासन ने एहतियातन पहले ही लगभग 42 हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये धारा 107 का नोटिस भेजा था. धारा 110 के तहत लगभग दो हजार लोगों को नोटिस भेजा गया था. एक दर्जन से अधिक लोगो पर क्राइम कंट्रोल एक्ट की कार्रवाई की गयी है. 1835 लोगों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत था.
इसको लेकर लगातार पूरे जिले में सघन छापामारी अभियान चलाया जाता रहा है. इस तरह की कार्रवाई से निश्चय ही संदेश जाता है कि चुनाव में खलल डालने की अगर किसी ने कोशिश की तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटने को पूरी तरह से तैयार है.
वाहनों की सघन जांच चल रही है. मतदान के दिन सीमा पार नेपाल से आवाजाही पूरी तरह निर्धारित समय सीमा तक बंद कर दिया गया है. होटलों, गेस्ट हाउसों में ठहरने वालो पर पुलिस नजर रख रही है. पुलिस गश्ती लगातार की जा रही है. बहरहाल आज होने वाले मतदान को लेकर प्रसासन पूरी तरह चौकस व चौकन्ना है. मतदाता को कोई भयभीत न कर पाए, इसको लेकर प्रशासन संवेदनशील और सजग दिख रहा है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें