अररिया : चालू वित्तीय वर्ष में अररिया पीएचसी के रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक मंगलवार को प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डा आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय पर पुर्नविचार करते हुए पीएचसी में कुल आठ सीसीटी कैमरे लगवाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.
Advertisement
पीएचसी प्रभारी की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
अररिया : चालू वित्तीय वर्ष में अररिया पीएचसी के रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक मंगलवार को प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डा आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय पर पुर्नविचार करते हुए पीएचसी में कुल आठ सीसीटी कैमरे लगवाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. पीएचसी के सभागार […]
पीएचसी के सभागार में हुई बैठक में तय पाया कि सीसीटीवी के साथ-साथ टीवी स्क्रीन व इनवर्टर का भी क्रय किया जाये. भुगतान चालूवित्तीय वर्ष में प्राप्त आवंटन से किया जाये. इसी क्रम में ओपीडी कक्ष के साथ साथ एक अन्य कमरे की मरम्मती व रंग रोगन पर भी सहमिति बनी. ताकि प्रसव पुर्व जांच की बेहतर सुविधा गर्भवती महिलाओं को दी जा सके.
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर किया जा रहा है. एएनएम की कमी के बावजूद नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू ढंग से चल रहा है. एक अतिरिक्त हॉल की आवश्यक्ता को देखते हुए इसके निर्माण के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया, ताकि पीएचसी के छत पर एक हॉल का निर्माण हो सके.
वहीं रोगी कल्याण समिति के सचिव पद पर मनोन्यन के लिए सीएस से मार्गदर्शन मांगने के लिए पत्र भेजने का निर्णय भी लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में रोगी कल्याण समिति के सचिव डा मिनहाजुल हक, डा नूर जहां, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, लेखापाल मनीष कुमार के साथ साथ तंजील अहमद, मोख्तार आलम, कमर आलम सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement