28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार को छूटे हुए मतदान कर्मियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

अररिया : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में जिले में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है. पीठासीन पदाधिकारियों व पी-1 के बाद सोमवार को पी-2 के तौर पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसी क्रम में डीएम बैद्यानाथ यादव ने भी सेंट्रल स्कूल के नये भवन स्थित प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर […]

अररिया : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में जिले में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है. पीठासीन पदाधिकारियों व पी-1 के बाद सोमवार को पी-2 के तौर पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
इसी क्रम में डीएम बैद्यानाथ यादव ने भी सेंट्रल स्कूल के नये भवन स्थित प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर दिये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया. मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण स्थल परिसर में बनाये गये डेमो मतदान केंद्र यानी मतदान केंद्र के अस्थायी मॉडल का उद्घाटन भी किया.
जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि डेमो मतदान केंद्र की स्थापना का मकसद प्रतिभागियों को मतदान प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी देना है. वहां इवीएम व ववीपैट भी ताकि प्रतिभागी मतदान भी कर देख सकें कि क्या क्या दिक्कतें आ सकती हैं.
डेमो मतदान केंद्र के जरिया प्रतिभागियों को मतदान कर्मियों के बैठने का क्रम, इवीएम ऑन आफ करने की प्रक्रिया, मतदाताओं की ऊंगलियों पर सियाही लगाने का तरीका, पंजियों का संधारण सहित तमाम आवश्यक जानकारियां देने में सहूलियत हो रही है. बताया गया कि उद्घाटन के दौरान डीएम ने प्रतिभागियों से कई तरह के सवाल किये. साथ ही उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया.
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो जायेगा. पर डीएलएड परीक्षा में शामिल होने के कारण जो प्रतिभागी प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो पाये, उनका विशेष प्रशिक्षण बुधवार को सेंट्रल स्कूल स्थित प्रशिक्षण स्थल पर ही होगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के डीपीओ चंद्रपकाश व श्रम अधीक्षक जावेद रहमत भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें