Advertisement
नरपतगंज के सेक्टर पदाधिकारियों ने की बैठक
फारबिसगंज : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने को ले कर स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा भवन परिसर में बुधवार को नरपतगंज क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने एवं मतदान केंद्र तक जाने वाली सड़कों की स्थिति पर […]
फारबिसगंज : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने को ले कर स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा भवन परिसर में बुधवार को नरपतगंज क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने एवं मतदान केंद्र तक जाने वाली सड़कों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी.
इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सह एसडीओ रविप्रकाश ने लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेते हुए भेद्यता संबंधित मानचित्र का अवलोकन के साथ साथ कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. एआरओ ने सेक्टर पदाधिकारियों को हूटर व पार्टीगत बोर्ड लगे वाहनों पर सीधे कार्रवाई का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्य रूप से नरपतगंज बीडीओ अशोक कुमार, राघव मिश्रा, सेक्टर पदाधिकारियों में कुमार चंदन, नीरज कुमार निराला, हरिओम विश्वास, मृत्युंजय सिंह,अनुज कुमार निराला, वरुण कुमार राय, सालिक मौसिन, शब्बीर कुमार भारती, अनिल कुमार, पंचानंद सिंह, प्रदीप कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement