Advertisement
बीसी के संचालक ने की साढ़े पांच लाख रुपये की अवैध निकासी
रानीगंज : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता स्थित बीओबी ग्राहक सेवा केंद्र से विभिन्न ग्राहकों के खाता से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा अवैध निकासी किये जाने का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर शनिवार को पीड़ित […]
रानीगंज : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता स्थित बीओबी ग्राहक सेवा केंद्र से विभिन्न ग्राहकों के खाता से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये अवैध निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा अवैध निकासी किये जाने का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर शनिवार को पीड़ित ग्राहकों ने रानीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय निवासी विनोद बहरदार, खुशबू कुमारी, अनिता देवी, भारती देवी, जयना देवी, प्रियंका कुमारी, भूषण कुमार, शांति देवी, पुण्यानंद यादव व गुंजन देवी ने संयुक्त रूप से अपने आवेदन में बीसी संचालक सुभाष शर्मा पर अवैध निकासी कर फरार होने का संगीन आरोप लगाया है. सबसे अधिक तीन लाख रुपये खुशबू कुमारी के खाता से निकासी की गयी है.
कोर्ट द्वारा मिले अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रुपये खुशबू को प्राप्त हुआ था. बीसी संचालक ने आधार कार्ड व पासबूक जब्त कर खाता से अवैध निकासी कर लिया. वहीं विनोद बहरदार के खाता संख्या 490781401289 से तीस हजार रुपये, भारती देवी के खाता संख्या 195101408982 से दस हजार रुपये, जयना देवी के खाता संख्या 49078100000527 से छह हजार रुपये, प्रियंका कुमारी के खाता संख्या 19510100015706 से आठ हजार रुपये, शांति देवी के खाता संख्या 49078100000045 से पचपन हजार रुपये, पुण्यानंद यादव के खाता संख्या 49078100000633 से 31 हजार रुपये, गुंजन देवी के खाता संख्या 49078100000523 से 49 हजार रुपये, भूषण कुमार के खाता संख्या 49070100002312 से तीस हजार रुपये व अनिता देवी के खाता से 41 हजार रुपये अवैध निकासी किया गया है.
अनिता देवी को बाद में दस हजार रुपये लौटा दिया गया है. कुल मिला कर साढ़े पांच लाख रुपये दस ग्राहकों के खाता से अवैध निकासी होने की जानकारी मिलते ही सभी स्तब्ध हैं. पीड़ित ग्राहक के चेहरे पर मायूसी का आलम है.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पूरी तरह से जांच के बाद ही समुचित कार्रवाई किये जाने की बात थानाध्यक्ष ने कही. बहरहाल एक तरफ ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से सुलभता के साथ लोगों को बैकिंग सुविधा उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों के मेहनत की कमाई कथित तौर पर जालसाजी के साथ बीसी संचालक ही लूट लेते हैं. ऐसे में बैकिंग व्यवस्था से लोगों का विश्वास डगमगाने लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement