36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के बाद ट्रक चालक ने गाड़ी को थाने में लगा दिया

अररिया : टायर फटने के बाद ट्रक आॅटो पर पलटा, तीन मरे भरगामा (अररिया) : एनएच 327 ई पर मानुल्लहपट्टी चौक के समीप सोमवार को रानीगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक के ऑटो पर पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इनमें मां-बेटी के अलावा एक युवक शामिल है. बच्ची की […]

अररिया : टायर फटने के बाद ट्रक आॅटो पर पलटा, तीन मरे

भरगामा (अररिया) : एनएच 327 ई पर मानुल्लहपट्टी चौक के समीप सोमवार को रानीगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक के ऑटो पर पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इनमें मां-बेटी के अलावा एक युवक शामिल है. बच्ची की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक महिला व एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. मृतकों में विस्टोरिया रानीगंज निवासी मीना देवी उर्फ चुनिया देवी व उसकी पुत्री राहा कुमारी (02), खजुरी हाट के गांधी
नगर मुहल्ला निवासी सुनील कुमार पासवान शामिल हैं. जबकि, तीन घायलों नीलम देवी पति सुबोध यादव रहड़िया, विकास यादव घुरघट्टी, बनमनखी जिला पूर्णिया, छोटकी पिता शंभु ऋषिदेव, रानीगंज को सदर अस्पताल भेजा गया. तीनों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
रानीगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक (बीआर 11 पीए 6448) का टायर मानुल्लहपट्टी के समीप फट गया. टायर फटते ही ट्रक पलट गया.
इस दौरान भरगामा से अररिया की ओर जा रहे ऑटो पर पलट गया. ऑटो पर एक दर्जन यात्री ट्रक के नीचे दब गये. इसके बाद वहां हाहाकार मच गया. जेसीबी को बुला कर ट्रक को उठाया गया. इस घटना में दो वर्षीय एक बच्ची की मौत मौके पर हो गयी. जबकि, घायल पांच लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल ले जाते समय दो लोगों की मौत रास्ते में हो गयी. ट्रक के पलटने के बाद सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के नीचे दबे पांच घायलों को काफी मशक्कत के बाद निकाल कर इलाज के लिए रानीगंज भेजा गया. शेष छह यात्री उसमें फंसे रहे तथा मदद के लिए घंटों कराहते रहे. घायल की कराह सुन स्थानीय लोगों ने गैस कटर से ट्रक को काट कर घायल को निकालने का प्रयास किया. कामयाबी हाथ नहीं आने के बाद जेसीबी की खोज शुरू हुई. तीन घंटे बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को उठा कर घायल को निकाला गया. उसके बाद इलाज के लिए भेजा गया. घटना की सूचना पर एसडीओ अनील कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, बीडीओ मंजू कुमारी कनकन, सीओ महेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, पुअनि धनंजय कुमार मौके पर पहुंच गये. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
ऑटो पर सवार घायलों को नाम:
सरोज ऋषिदेव पिता सुरेश ऋषिदेव, किशोर ऋषिदेव पिता नेती ऋषिदेव दोनों वार्ड संख्या 12 सिरसिया हनुमान गंज, निलम देवी पति सुबोध यादव वार्ड संख्या 10 मानुल्लहपट्टी, मानो देवी (42) पति मयानंद मेहता, आजाद मेहता पिता मयानंद मेहता (15) विस्टोरिया, अशोक पासवान पिता बुद्धी पासवान (28) बेंगवाही परसा हाट, विकास कुमार यादव पिता शिव नारायण यादव (26) खुटहरी, बनमनखी थाना एवं छोटी कुमारी पिता शंभु ऋषिदेव (14) शर्मा टोला रानीगंज शामिल हैं. इनमें तीन लोगों को अररिया ले जाया गया, जबकि शेष लोगों का इलाज रानीगंज रेफरल में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें