जिले में छह विषयों के कुल 125 पद हैं रिक्त
Advertisement
अतिथि शिक्षकों की सूची हुई प्रकाशित, 81 की होगी बहाली
जिले में छह विषयों के कुल 125 पद हैं रिक्त 13 अगस्त को लिया जायेगा सहमति पत्र, देना होगा एफिडेफिट अररिया : अतिथि शिक्षकों के चयनित सूची गुरुवार को प्रकाशित कर दिया गया है. अभ्यर्थियों से 13 अगस्त को सहमति पत्र प्राप्त किया जायेगा. सहमति पत्र प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया […]
13 अगस्त को लिया जायेगा सहमति पत्र, देना होगा एफिडेफिट
अररिया : अतिथि शिक्षकों के चयनित सूची गुरुवार को प्रकाशित कर दिया गया है. अभ्यर्थियों से 13 अगस्त को सहमति पत्र प्राप्त किया जायेगा. सहमति पत्र प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया जायेगा. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि अतिथि शिक्षकों का अंतिम मेधा सूची 24 जुलाई को प्रकाशित करने के बाद 27 व 28 जुलाई को अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग कराया गया था. काउंसेलिंग से उपरांत चयनित शिक्षकों की सूची गुरुवार को एनआइसी में आपलोड करा दिया गया.
एक प्रति जिला शिक्षा कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चरम दिया गया है. प्रथम चरण में प्राणी शास्त्र में पांच, वनस्पति शास्त्र में तीन, रसायण शास्त्र में 13, अंग्रेजी में 25, गणित में 14 तथा भौतिकी शास्त्र में 21 अभ्यर्थियों का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली में आरक्षण प्रावधान के तहत चयनित सूची तैयार की गयी है. जिले में विभिन्न विषयों के कुल 125 पद रिक्त है. चयनित सूची में कुल 81 पदों के लिए शिक्षकों का चयन किया गया है. डीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि 13 अगस्त को अररिया उच्च विद्यालय के सभागार में 11 बजे से चार बजे तक चयनित शिक्षकों से सहमति पत्र लिया जायेगा.
सहमति पत्र के साथ ये कागजात
लाना है जरूरी
1. शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र
2. स्नातकोत्तर व बीएड का प्रवेश पत्र
3. प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्वारा शपथ
पत्र, जिसमें यह उल्लेख किया होना
चाहिए कि प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने
पर विभाग द्वारा वैधानिक कार्रवाई की
जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement