28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम के निलंबन के विरोध में विद्यालय में की तालाबंदी

अररिया : उत्क्रमित मध्य विद्यालय हड़ियाबारा के प्रधानाध्यापक के निलंबन के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में तालाबंदी कर प्रधानाध्यापक के निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे. विद्यालय में तालाबंदी के कारण छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय में घंटों प्रवेश नहीं कर पाये. ग्रामीणों ने डीइओ व डीपीओ को इसकी सूचना देकर […]

अररिया : उत्क्रमित मध्य विद्यालय हड़ियाबारा के प्रधानाध्यापक के निलंबन के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय में तालाबंदी कर प्रधानाध्यापक के निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे. विद्यालय में तालाबंदी के कारण छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय में घंटों प्रवेश नहीं कर पाये. ग्रामीणों ने डीइओ व डीपीओ को इसकी सूचना देकर विद्यालय पहुंचने का आग्रह पर डटे रहे. सूचना पर डीइओ व डीपीओ विद्यालय नहीं पहुंचे. बाद में अररिया प्रखंड के बीइओ विजय कुमार व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर विद्यालय का ताला खुलवाया.

इसके बाद विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया गया. स्थानीय ग्रामीणों में पूर्व मुखिया रउफ आलम, सरपंच प्रतिनिधि अफरोज आलम, सउद आलम, सलाम, विशस की सचिव के पति इजहार आलम, इसराइल, दिलीप पासवान, जागेश्वर पासवान, डोमी मंडल, सदानंद, रशीद, नजरूल होदा, मो रागिब, मो नैयर, अब्दुल खालिक, कारू, मिठू सहित कई लोगों ने कहा कि प्रधानाध्यापक सज्जाद आलम के आने के बाद स्कूल का व्यवस्था हर स्तर पर सुधर गया था, लेकिन स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एचएम के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद बीइओ से कहा कि यह कार्रवाई बिना जांच के की गयी है. ग्रामीणों ने उनसे कहा कि एचएम सज्जाद आलम का निलंबन वापस लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें