अररियाः चुनाव बाद गुरुवार को आयोजित डीएम के पहले जनता दरबार में ज्यादातर भूमि विवाद व शिक्षा विभाग में कथित अनियमितता का मामला ही छाया रहा़ मिली जानकारी के अनुसार कुल 70 फरियादी डीएम के जनता दरबार पहुंच़े.
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में लापरवाही बरतने की शिकायतें भी जनता दरबार पहुंची़ बताया जाता है कि चुनाव में ड्यूटी करने वाले एक मतदान कर्मी भी जनता दरबार में इस शिकायत के साथ पहुंचे कि उन्होंने अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया़.
उनके पास इसका प्रमाण भी था़ इसके बावजूद प्रखंड प्रशासन द्वारा ड्यूटी नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है़ बताया जाता है कि डीएम ने मामले की छानबीन का आदेश दिया़ जनता दरबार में डीएम अजय कुमार चौधरी के अलावा एडीएम मुनि लाल जमादार व वरीय उप समाहर्ता भी मौजूद थ़े.