प्लास्टिक वैश्विक स्तर पर एक गंभीर खतरा
Advertisement
पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली रैली
प्लास्टिक वैश्विक स्तर पर एक गंभीर खतरा अररिया : अभाविप नगर इकाई द्वारा सोमवार को प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकला गया. रैली का नेतृत्व परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार मंडल व नगर मंत्री विकास कुमार मंडल द्वारा किया गया. जागरूकता रैली शिवपुरी मोहल्ला से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो […]
अररिया : अभाविप नगर इकाई द्वारा सोमवार को प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकला गया. रैली का नेतृत्व परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार मंडल व नगर मंत्री विकास कुमार मंडल द्वारा किया गया. जागरूकता रैली शिवपुरी मोहल्ला से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चांदनी चौक पर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए परिषद के विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि प्लास्टिक को वैश्विक स्तर पर एक गंभीर खतरा माना गया है.
प्रत्येक वर्ष दुनिया के पांच सौ अरब प्लास्टिक बैगों का उपयोग किया जाता है. हर वर्ष कम से कम आठ मिलियन टन प्लास्टिक महानगरों में पहुंचता है जो प्रति मिनट एक कुड़े से भरे ट्रक के बराबर होता है. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा प्रयोग किये जाने वाले प्लास्टिक में 50 प्रतिशत प्लास्टिक का उपयोग कर फेंक दिया जाता है.
जो पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसान देह है. हमलोगों द्वारा उत्पन्न किये कल कचरों का 10 प्रतिशत योगदान प्लास्टिक का होता है. हर मिनट कम से कम 10 लाख प्लास्टिक की बोतले खरीदी जाती है तथा उसका उपयोग कर यत्र तत्र फेंक दिया जाता है. समाज के लिए सबसे बड़ा आयु वर्ग के लोगों को सक्रिय रूप से भागीदारी निभाना होगा. जागरूकता रैली में अभाविप के प्रो अनिल मिश्रा, राकेश कुमार झा, अविनाश चौहान, अनुरंजन कुमार, राज कुमार मंडल, प्रमोद कुमार, विजय साह, ध्रुव कुमार, कुमार विवेक सहित दर्जनों परिषद सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement