ताराबाड़ी : अररिया बैरगाछी ओपी निवासी एक महिला घर में बच्चों के साथ सोयी थी, तभी एक युवक ने दुष्कर्म किया. यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता द्वारा शोरगुल किये जाने पर जुटे लोगों ने युवक को खदेड़ कर पकड़ा व पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि भागने के क्रम में युवक को चोट भी लगी थी, जिसका पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. मामला बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बोची पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार की है. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है
कि अन्य दिनों की तरह वह अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी. इसी दौरान वार्ड संख्या चार निवासी स्व बिजलु का पुत्र रेहान बुधवार की रात उसके घर का किवाड़ उखाड़कर घर में घुसा व उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. किसी तरह उसने हल्ला की. हल्ला सुन कर आस पास के लोग जुटे. लोगों को जुटता देख युवक भागने लगा. लोगों ने युवक को खदेड़ कर पकड़ा, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. इधर युवक का कहना था कि वह पैसा मांगने महिला के घर गया था. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गयी, जिससे उसके दोनों पैर की हड्डी टूट गयी है. वह निर्दोष है. एक साजिश के तहत उसे फंसाया गया है. इधर, ओपीध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी का इलाज कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया है.