दो दिवसीय बैंक हड़ताल
Advertisement
बैंकों में कामकाज रहा ठप उपभोक्ता होते रहे परेशान
दो दिवसीय बैंक हड़ताल बैंक अधिकारियों व कर्मियों ने धरना देकर जताया रोष, बैंकों में लटके रहे ताले, हुआ करोड़ों का नुकसान अररिया : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकर्स यूनियंस के आह्वान पर जिले में कार्यरत सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंक अधिकारी व कर्मी बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. बैंक अधिकारी व […]
बैंक अधिकारियों व कर्मियों ने धरना देकर जताया रोष, बैंकों में लटके रहे ताले, हुआ करोड़ों का नुकसान
अररिया : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकर्स यूनियंस के आह्वान पर जिले में कार्यरत सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंक अधिकारी व कर्मी बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. बैंक अधिकारी व कर्मी 11वें वेतन समझौते को लागू करने की मांग पर अड़े हैं. साथ ही भारतीय बैंक संघ द्वारा दिये गये दो प्रतिशत वेतन वृद्धि के प्रस्ताव से भी बैंक कर्मी नाराज हैं. दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जिला मुख्यालय स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा परिसर में हड़ताल में शामिल सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मियों ने बुधवार को धरना दिया व प्रदर्शन किया.
धरना पर बैठे संघ के अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, चंदन कुमार व दीपक सिंह सहगल आदि द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मी सरकार व आइबीए के उदासीन रवैये से सख्त नाराज हैं. धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में छोटे लाल गुप्ता, एसबीआइ के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार सिंह के अलावा विवेकानंद कुमार, सुजीत चौधरी, विपिन कुमार, वीरेंद्र मांझी, अमित कुमार बैठा, अरविंद पासवान, राकेश रोशन, उपेंद्र कुमार, हर्षवधन कुमार, राजेंद्र कुमार व राम नाथ राम आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement