36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में बनेगा निपाह मरीजों का वार्ड

निपाह मरीजों के लिए सदर अस्पताल में बनेगा एक अलग वार्ड अलर्ट के बाद सीएस ने कहा स्वास्थ्य कर्मी मास्क लगा कर करेंगे काम निपाह वायरस है खतरनाक, निपाह से ग्रस्त लोग 24 घंटे के अंदर जा सकते हैं कोमा में अररिया : केरल में निपाह वायरस से हुई मौत को देखते हुए शुक्रवार को […]

निपाह मरीजों के लिए सदर अस्पताल में बनेगा एक अलग वार्ड
अलर्ट के बाद सीएस ने कहा स्वास्थ्य कर्मी मास्क लगा कर करेंगे काम
निपाह वायरस है खतरनाक, निपाह से ग्रस्त लोग 24 घंटे के अंदर जा सकते हैं कोमा में
अररिया : केरल में निपाह वायरस से हुई मौत को देखते हुए शुक्रवार को सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने जिला को अलर्ट कर दिया है. हालांकि बिहार में निपाह वायरस के होने की जानकारी अब तक नहीं है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूर्व से अलर्ट हो गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य से निर्देश मिला है कि सदर अस्पताल में एक वार्ड को निपाह वार्ड बनाया जाये. जिले के सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को इलाज करने के दौरान मास्क लगा कर काम करने का निर्देश दिया गया है. इससे निपाह वायरस समेत अन्य बीमारियों से बचा जा सके.
सीएस ने बताया कि राज्य से यह निर्देश आया है कि निपाह वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग को काफी सक्रिय रहने की जरूरत है. इसके लिए सदर अस्पताल में एक निपाह मरीजों के लिए अलग वार्ड बना कर पूर्व से तैयार रहें, जिससे अगर निपाह वायरस से संभावित मरीज इलाज के लिए आता है तो उसे उसी वार्ड में रखा जा सके. इसके लिए अन्य निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. बताया जाता है कि हालांकि अभी सदर अस्पताल में निपाह बीमारी के मरीजों के लिए वार्ड नहीं बनाया गया है. लेकिन बहुत जल्द ही सदर अस्पताल में एक वार्ड को निपाह वार्ड बना दिया जायेगा.
कैसे फैलता है निपाह वायरस
संक्रमित चमगादड़, संक्रमित सूअर और एनआइवी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर निपाह वायरस फैलता है.
यह संक्रमण संक्रमित चमगादड़ के खाये फलों का सेवन करने से फैलता है.
खजूर की खेती करने वाले लोग इस इंफेक्‍शन की चपेट में जल्दी आते हैं.
क्या हैं इसके लक्षण
वायरस से प्रभावित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है.
तेज बुखार और सिर में जलन, आलस्य, याददाश्त पर असर, कंफ्यूजन होना.
सही समय पर इलाज नहीं होने पर संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाती है.
निपाह वायरस के रोगी 24-48 घंटों के भीतर कोमा में जा सकते हैं.
इस संक्रमण से ब्रेन में सूजन आ जाती है.
निपाह वायरस को लेकर जिले के भी अस्पतालों अलर्ट जारी करदिया गया है. सदर अस्पताल में संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है.
डॉ नवल किशोर ओझा, सीएस,अररिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें