अरियरी(शेखपुरा) : तेलडीह गांव में नाला निर्माण को लेकर पिछले सप्ताह शुरू हुए विवाद में सोमवार की देर शाम से मंगलवार की सुबह तक करीब 15 घंटों तक पथराव एवं फायरिंग होती रही. इससे ग्रामीण दहशत में दिखे. मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अरियरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, दारोगा की मौजूदगी में भी फायरिंग और पथराव जारी रहा. इसके बाद उक्त पुलिस अधिकारी की सूचना पर अरियरी, कसार एवं महुली के साथ टाउन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा बलों ने स्थिति पर नियंत्रण पाया. इस दौरान सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी कैंप कर रही है.
घटना की जानकारी देते हुए अरियरी के थानाप्रभारी राम कुमार पासवान ने बताया कि सोमवार की देर शाम गांव में पुरानी रंजिश के कारण मामूली विवाद हुआ. इसके बाद मंगलवार की सुबह गांव के स्कूल के पास एक महिला गोइठा ठोक रही थी. इसी वक्त दूसरा पक्ष गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. रोड़ेबाजी की इस घटना में मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. स्थानीय सूत्रों की मानें तो मंगलवार को सुबह छह बजे से दर्जनों चक्र गोलियां चलीं. इसमें चौकीदार को बेटा सुनील यादव जख्मी हो गया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
लेकिन, तीन थानाें की पुलिस तेलडीह गांव पहुंच गयी है. पुलिस के आने पर ग्रामीण हथियार लेकर बधार में छिप गये. पुलिस ने गांव के पश्चिम दिशा में पइन में छिपे हथियारबंद ग्रामीणों को घेरने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गये. पुलिस अधिकारियों ने कई घरों में हथियार बरामद करने के लिए छापेमारी भी की. अरियरी के थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार की बरामदगी के लिए गांव के राजेश यादव, मिथिलेश यादव, रामाश्रय यादव, बृजनंदन यादव समेत अन्य के घरों में छापेमारी की. लेकिन, हथियार बरामद नहीं हुआ.