36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक की पत्नी ने रानीगंज थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी, गांव में पसरा मातम

संथाली टोला के चार लोगों पर लगा आरोप, शराब पिलाने के बाद की हत्या रानीगंज : क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह में मंगलवार को एक व्यक्ति की गला दबा कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया. इतना ही नहीं आरोपितों द्वारा साक्ष्य छिपाने की नियत से शव घटनास्थल से महज […]

संथाली टोला के चार लोगों पर लगा आरोप, शराब पिलाने के बाद की हत्या

रानीगंज : क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह में मंगलवार को एक व्यक्ति की गला दबा कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया. इतना ही नहीं आरोपितों द्वारा साक्ष्य छिपाने की नियत से शव घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर मकई खेत में फेंक दिया गया. घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्व के पैसे के लेन-देन को लेकर सुनियोजित तरीके से पति की निर्मम हत्या कर शव मकई खेत में फेंक दिये जाने की बात आवेदन में कही गयी है.
मालूम हो कि मंगलवार को दिन के लगभग एक बजे पचीरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह कबरगाह टोला संथाली के समीप मो मुस्तफा के मकई खेत में कुछ महिला मजदूरों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में फेंका हुआ पायी. हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. खोजबीन करने पर संबंधित शव की पहचान स्थानीय निवासी स्वर्गीय रसीद अली के लगभग पचास वर्षीय पुत्र मो आलम के रूप में की गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने पर रोते-बिलखते परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते परिजनों की चीख के बीच ग्रामीणों की भीड़ शव देखने को लेकर उमड़ आयी. इसी बीच सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन व एएसआइ वृंद कुमार भी सदल-बल घटनास्थल पहुंच गये. थानाध्यक्ष ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव अपने कब्जे में ले लिया. वहीं कुछ आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने पचीरा चौक के समीप सड़क जाम कर विरोध जताया. हालांकि मौके पर मुस्तैद थानाध्यक्ष व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद ग्रामीण मान गये. थानाध्यक्ष ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.
घटना को लेकर मृतक की पत्नी आसमीना बेगन ने कहा कि मंगलवार को सुबह लगभग सात बजे उसके पति चाय पीने के बाद कबरगाह टोला संथाली काम करने के लिए जाने की बात कह कर घर से निकले थे. उन्होंने अपने परिजन से मिली जानकारी अनुसार संबंधित संथाली टोला निवासी समेल टुड्डू, तल्लू मरांडी, बैजू हांसदा व मंजू मरांडी पर पति के हत्या का आरोप लगायी है. पूर्व के पैसे के लेन देन में आरोपितों द्वारा आंगन में बैठा कर शराब पिलाने के बाद गला दबा कर हत्या किये जाने की बात आवेदन में कही गयी है. आरोपितों द्वारा साक्ष्य छुपाने के लिए शव मकई खेत में फेंक दिये जाने बात आसमीना ने कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें