10 मई तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया, अपर समाहर्ता हैं आरओ
Advertisement
जोकीहाट उप चुनाव: नामांकन आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी
10 मई तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया, अपर समाहर्ता हैं आरओ 28 मई को 331 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग अररिया : जोकीहाट विधानसभा के उप वुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 26 अप्रैल को जारी प्रेस नोट के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. सब से पहले नामांकन की तैयारी […]
28 मई को 331 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
अररिया : जोकीहाट विधानसभा के उप वुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 26 अप्रैल को जारी प्रेस नोट के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. सब से पहले नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नामांकन गुरूवार को शुरू होगा. इसी के मद्दे नजर समाहरणालय परिसर व परिसर में प्रवेश के विभिन्न रास्तों पर बैरिकेडिंग का काम बुधवार को पूरा हुआ. जिले के जोकीहाट विधानसभा के उप चुनाव के लिए गुरुवार से समाहरणालय परिसर स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय में नामांकन होगा.
अपर समाहर्ता को जोकीहाट विधानसभा का आरओ बनाया गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी. साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी. नामांकन अगले गुरुवार यानी 10 मई तक हो सकेगा. बताया गया कि दाखिन नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 मई को होगी. जबकि अभ्यर्थी 14 मई तक नाम वापस ले लेंगे.
घोषित कार्यक्रम अनुसार जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के 331 मतदान केंद्रों पर 28 मई को वोट डाले जायेंगे. जबकि मतों की गिनती 31 मई को होगी. वहीं गुरुवार से शुरू होने वाले नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. समाहरणालय के इर्द गिर्द मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. बताया गया कि आवश्यक संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. ताकि अनावश्यक भीड़ समाहरणालय परिसर में नहीं दाखिल हो पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement