अररियाः जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में अब जिला प्रशासन ने पशुओं की सुधि लेने की भी पहल शुरू कर दी है़ इसका अंदाजा मंगलवार को आयोजित जिला पशु क्रूरता निवारण व कल्याण समिति की बैठक में हुआ़ मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को जिले में चल रहे वधशालाओं की स्थिति के आकलन के लिए व्यापक सर्वे का निर्देश दिया़.
उन्होंने ने कहा कि सर्वे कर इस बात का भी पता लगाया जाए कि जिले में कितने वैध व कितने अवैध वधशाला चल रहे हैं. वधशालाओं में क्या व्यवस्था है़ उन्होंने कहा कि पशु तस्करी के साथ साथ पशुओं की स्थिति पर भी नजर रखने की जरूरत है़ पशुपालन विभाग के अधिकारियों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बाजार में बिकने वाले मांस स्वस्थ्य जानवरों के हों.
मासं बिक्री स्थल पर साफ सफाई की माकूल व्यवस्था हो़ समिति की अगली विस्तृत बैठक जून में रखने का निर्देश देते हुए उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को एसपी, एसएसबी समादेष्टा व एसडीओ सहित सभी सदस्यों को भी बैठक की सूचना देने का निर्देश दिया़ बैठक में समिति के सदस्य एलपी नायक भी उपस्थित थ़े.