अररिया : रानीगंज व सिकटी की चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 12वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए युवाओं को अब शिक्षा वित्त निगम बनाकर चार लाख का ऋण दिया जायेगा. मैं चाहता हूं कि बिहार उच्च शिक्षा के मामले में राष्ट्रीय स्तर से भी ऊपर जाये. इसके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी जा रहा है, पर इसमें आशा के विपरीत युवाओं को लाभ नहीं मिल रहा है. अब इसके लिए राज्य सरकार अलग से राज्य शिक्षा वित्त निगम बनायेगी. इसके तहत युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए घर-घर जाकर चार लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइकिल, पोशाक, बिजली, सड़क आदि चल रही योजनाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बगैर किसी का नाम लिये विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि धन की इतनी चाहत क्यों, गलत करेंगे, पाप करेंगे तो इसी जीवन में भुगताना पड़ेगा. विरोधियों के सवालों का जवाब मैं नहीं देता. मैं काम कर के विरोधियों को जवाब देता आया हूं और देता रहूंगा. उन्होंने अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके हित के लिए मैंने जो किया है, वह छिपा नहीं है.
मेरे पास बिहार के विकास के बारे में सोचने के अलावा और भी कुछ सोचने का वक्त नहीं है. अंत में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इधर, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिले को गौ पालन के क्षेत्र में विकसित कर दूध की नदियां बहायी जायेंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सबका साथ सबका विकास किया है. बिहार में सड़क, बिजली का काम हो रहा है, लेकिन राजद लालटेन युग की ओर लोगों को ले जाना चाहती है. कार्यक्रम को सांसद संतोष कुशवाहा, मंत्री रमेश ऋषि, कृष्ण कुमार ऋषि, राणा रंधीर सिंह, दिनेश चंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधानपार्षद डॉ दिलीप जायसवाल, विधायक अचमित ऋषिदेव, लेसी सिंह, अचमित ऋषिदेव, पूर्व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता आदि ने संबोधित किया.