जिला प्रशासन ने 150 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती का निर्णय लिया है
Advertisement
क्रिटिकल बूथों पर होगी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती, वीडियोग्राफी भी होगी
जिला प्रशासन ने 150 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती का निर्णय लिया है अररिया : अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए 11 मार्च को होने वाले उप चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन खासा गंभीर नजर आ रहा है. चल रही तैयारियां बता रही हैं कि चुनाव के […]
अररिया : अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए 11 मार्च को होने वाले उप चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन खासा गंभीर नजर आ रहा है. चल रही तैयारियां बता रही हैं कि चुनाव के लिए बनाये गये सभी मतदान केद्रों पर मतदान की अवधि में जिला प्रशासन पूरी निगरानी रखेगा. इसके लिए न केवल पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. बल्कि कमोबेश सभी मतदान भवनों की निगरानी के लिए वेब कास्टिंग सहित अलग-अलग तकनीकों का सहारा लिया जायेगा. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया की मॉनीटरिंग व निगरानी की ठोस रणनीति बनायी है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने 150 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती का निर्णय लिया है. वहीं लगभग 150 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग तकनीक का इस्तेमाल कर प्रशासन सीधे तौर पर नजर रखेगा. बताया जाता हे कि 300 मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान वीडियोग्राफी कराये जाने का निर्णय प्रशासन ने लिया है. वहीं शांतिपूर्ण व भय मुक्त चुनाव के लिए लगभग 450 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement