फारबिसगंजः एसएसबी 56वीं बटालियन कुशमहा बीओपी के प्रभारी एके पांडेय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पोखरिया गांव के समीप सीमा पिलर संख्या 75/01 वाटर पिलर (56) से 300 मीटर की दूरी पर से एसएसबी जवानों ने दस किलो गांजा व एक बाइक जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा.
बीओपी प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो तस्कर दो थैला में लगभग दस किलो गांजा नेपाल की ओर से लेकर आ रहा था. जब उसे पकड़ा गया तो तस्कर बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा, जबकि नेपाली नंबर का तीन प 4309 हीरो होंडा एंबीशन मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. जब्त दस किलो गांजा व मोटरसाइकिल को फारबिसगंज कस्टम को सौंपने की तैयारी की जा रही है.
श्री पांडेय ने बताया कि लगभग दस दिनों से तस्कर का पीछा किया जा रहा था जब हाथ आया तो जवान कम थे रात अंधेरा होने का लाभ लेकर तस्कर भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि छापेमारी लगातार जारी रहेगी.