नामांकन करने वाले सात प्रत्याशियों में से किसी ने भी नहीं लिया नाम वापस
Advertisement
लोस उपचुनाव में प्रत्याशियों के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला
नामांकन करने वाले सात प्रत्याशियों में से किसी ने भी नहीं लिया नाम वापस जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवंटित किया प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न अररिया : लोकसभा उपचुनाव का मुकाबला अब सात प्रत्याशियों के बीच होगा. नामांकन वापस लिये जाने के आखिरी तिथि शुक्रवार को निर्धारित समय तक नाम वापसी के लिए एक भी आवेदन […]
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवंटित किया प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न
अररिया : लोकसभा उपचुनाव का मुकाबला अब सात प्रत्याशियों के बीच होगा. नामांकन वापस लिये जाने के आखिरी तिथि शुक्रवार को निर्धारित समय तक नाम वापसी के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए. नामांकन दर्ज करने वाले सभी सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे. इस तरह यह साफ हो गया कि लोकसभा सीट पर दावेदारी के लिए अब यह लड़ाई सात उम्मीदवारों के बीच लड़ी जायेगी. शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने इसकी जानकारी दी. डीइओ ने कहा कि नामांकन करने वाले किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. इस तरह लोकसभा उपचुनाव सात प्रत्याशियों के बीच होगा. नाम वापसी की प्रक्रिया खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है.
फार्म सात ए के माध्यम से बैलेट पेपर छपने के लिए भेजा जा रहा है. सर्विस वोटरों को इ बैलेट भेजने की प्रक्रिया भी कल से आरंभ हो जायेगा. चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश का चुनाव में सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है. क्षेत्र के 18 हजार लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. इसमें 3600 लोगों का बंध पत्र लिया गया है.
सघन जांच अभियान के जरिये अब तक बड़ी मात्रा में राशि जब्त की गयी है. सीसीए के प्रस्ताव पर सुनवाई अगले कुछ दिनों में आरंभ कर दी जायेगी. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से बैठकें आयोजित कर उनसे आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधान से अवगत कराते हुए इसके सख्ती से पालन की चेतावनी दी गयी है. चुनाव कर्मियों के विधानसभा वार बूथों पर प्रतिनियुक्ति के लिए रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में हो रही देरी के विषय में आरओ ने कहा कि साफ्टवेयर की खराबी के कारण विलंब हुआ है.
आयोग को इसकी जानकारी दे दी गयी है. रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया 28 फरवरी से आरंभ होने की बात उन्होंने कही. आरओ ने कहा कि चुनाव कर्मियों के पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हो गया है. दूसरे चरण का प्रशिक्षण शनिवार से आरंभ होने की बात उन्होंने कही. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में बनेंगे 21 पिंक मतदान केंद्र . मतदान में भागीदारी के लिए महिला मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस बार जिले में कुल 21 पिंक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इन पिंक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जायेगा. पिंक मतदान केंद्र पर महिला मतदाता ही मतदान में शामिल होंगी. खास बात ये पिंक मतदान केंद्र पर महिला कर्मियों पर ही चुनाव कार्य की जिम्मेदारी होगी.
पिंक बूथ के लिए निर्धारित मतदान केंद्र को चिह्नित कर लिया गया है. इसके मुताबिक नरपतगंज विधानसभा में केंद्र संख्या 62 आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज व बूथ संख्या 223 जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा में पिंक केंद्र बनाये जायेंगे. रानीगंज विधानसभा में एक पिंक बूथ केंद्र संख्या 114 मध्य विद्यालय कमलपुर, जोकीहाट विधानसभा में एक केंद्र संख्या 95 कन्या प्राथमिक विद्यालय जोकीहाट पूरब में बनाये जायेंगे. सिकटी विधानसभा के तीन जगहों पर केंद्र संख्या 100 मध्य विद्यालय सिकटी पूरब, केंद्र संख्या 218 मध्य विद्यालय पलासी, केंद्र संख्या 29 उच्च विद्यालय कुर्साकांटा उत्तर को पिंक बूथ के लिए चिह्नित किया गया है.
अररिया नगर परिषद क्षेत्र में छह स्थानों पर पिंक बूथ बनाये जायेंगे. इसमें राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय उत्तर, राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय मध्यभाग, राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय दक्षिण भाग, कन्या मध्य विद्यालय खरैया बस्ती उत्तर, कन्या मध्य विद्यालय खरैयाबस्ती दक्षित भाग शामिल हैं. इसी तरह फारबिसगंज में भी आठ पिंक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें नगर पंचायत कार्यालय जोगबनी उत्तर, नगर पंचायत कार्यालय जोगबनी दक्षिण, मध्य विद्यालय जोगबनी पूरब के अलावा ली अकादमी फारबिसगंज में तीन व भगवती देवी गोयल में दो पिंक बूथ बनाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement