फारबिसगंज में सरकारी विभागों ने कर रखा है बिजली विभाग की हालत खास्ता
Advertisement
सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 32 लाख बकाया
फारबिसगंज में सरकारी विभागों ने कर रखा है बिजली विभाग की हालत खास्ता फारबिसगंज : जब सरकारी विभाग ही बिजली विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो ऐसे में बिजली विभाग की दशा व दिशा सुधारने की बात बेमानी होगी. फारबिसगंज के नगर परिषद, थाना, अनुमंडल अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, टेलीफोन […]
फारबिसगंज : जब सरकारी विभाग ही बिजली विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो ऐसे में बिजली विभाग की दशा व दिशा सुधारने की बात बेमानी होगी. फारबिसगंज के नगर परिषद, थाना, अनुमंडल अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, टेलीफोन कार्यालय आदि सरकारी विभागों पर लगभग चालीस लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है. घरेलू और छोटे बिजली बिल तो जमा हो जाता है. लेकिन सरकारी विभागों का बिजली बिल समय पर नहीं जमा होता है. अनुमंडल अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, टेलीफोन कार्यालय आदि विभागों के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. ऐसा इसलिए किया गया है कि उन्हें हमेशा बिजली मिल सके.
इन विभागों के पास है बिजली विभाग का राजस्व बकाया : विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ टेलीफोन कार्यालय के पास 6,11,508, पुलिस स्टेशन के पास 5,54, 024, नगर परिषद कार्यालय के पास 3,61,113, प्रखंड कार्यालय के पास 3,26,367, एमबीआइटी कॉलेज के पास 5,14, 647 समेत सरकारी विभागों के पास लगभग 32,23, 640 जबकि बैंकों के पास लगभग दो लाख बकाया है. बिजली विभाग का खुद का 5,47,147 का बिल बकाया है. इसी प्रकार होटलों, छोटे- छोटे कल कारखानों पर भी बिजली विभाग का अच्छा खासा बकाया है. घरेलू और छोटे रकम तो जमा हो जाते हैं लेकिन बड़ी रकम जमा कराने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. बकाया बिजली बिल के सवाल पर सहायक विद्युत अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि सरकारी विभागों के पास सबसे अधिक बिजली बिल बकाया है. साल के अंत में विभागों द्वारा बिल जमा कराया जाता है.
बड़े बकायादारों के कनेक्शन को काटने के लिए किया गया है टीम का गठन
घरेलू समेत अन्य विभागों पर जो बकाया है उन के बिजली कनेक्शन वार्निंग के बाद काटे जा रहे हैं. बकाया बिजली बिल वसूली के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. जेइ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में मंजीत मिश्रा, सुरेंद्र महतो, फिल्ड के मीटर रीडर, आदि टीम में शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement