अररिया : देश में स्वच्छता अभियान पर लोगों को जागरूक करने व बच्चों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के विरोध में मैराथन दौड़ लगाने वाले अभिषेक गुप्ता मंगलवार की शाम अररिया पहुंचे. इनके साथ तीन अन्य साथी भी साथ चल रहे हैं. बताया गया कि सिक्किम के गंगटोक से शुरू यह मैराथन दौड़ का समापन नयी दिल्ली में होगा. इस दौरान कई राज्यों से यह गुजरेंगे. 29 दिसंबर से यह दौड़ शुरू किया गया है. श्री गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन-जन तक यह संदेश पहुंचे कि स्वच्छता से न सिर्फ बीमारी से निजात मिलती है,
बल्कि मानसिक तौर पर भी लोग प्रसन्न रहते हैं. प्रसन्नता शरीर के लिए लाभप्रद है. वहीं आये दिन नाबालिग बच्चियों को हवश का शिकार बनाने की बाते सामने आती है. इ इनके साथ ओमेश शंकर प्रसाद, गंगाराम ढकाल व लच्छू लामचिंग चल रहे हैं. बताया गया कि थाना को सूचित कर शहर के किसी होटल में रात गुजारेंगे. फिर सुबह गणतव्य की ओर दौड़ पड़ेंगे.