24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ क्रिसमस का त्योहार

संत जॉन चर्च में आयोजित किये गये कई कार्यक्रम सामूहिक प्रार्थना का भी किया गया आयोजन फारबिसगंज : फारबिसगंज सहित आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. शहर के सुल्तान पोखर के निकट स्थित चर्च में क्रिसमस पर आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने […]

संत जॉन चर्च में आयोजित किये गये कई कार्यक्रम

सामूहिक प्रार्थना का भी किया गया आयोजन
फारबिसगंज : फारबिसगंज सहित आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. शहर के सुल्तान पोखर के निकट स्थित चर्च में क्रिसमस पर आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. संत जॉन चर्च में इसके अलावा भी कई तरह के कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किये गये. कार्यक्रम में चर्च के पास्टर अनिल मरांडी के अलावा कसबा में चर्च के पास्टर निकेस जी की अगुआई में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया.
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम ्आयोजित किये गये.
मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों पास्टर ने भगवान ईशु की जीवनी उनके विचार की जानकारी लोगों को दी. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को क्रिसमस त्योहार के महत्व से अवगत कराया गया. इस दौरान युवा कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य, नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब मनोरंजन किया. क्रिसमस को लेकर चर्च को आकर्षक अंदाज में सजाया गया था. मौके पर कुंदन कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, बाली यादव, संजय गुप्ता, अमित केसरी, अनुग्रह, जौना सोरेन, डैनिश विलसन, रूपेश कुमार, सदानंद राम, रौनक राज, अनिता देवी, अंजली, साक्षी, निभा देवी, गीता देवी, सीमा देवी, काजल व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें